बिहार पुलिस में मास ट्रांसफर, 800 पुलिसकर्मी इधर से उधर; 10 वर्षों से से जमे थे
ताजा ट्रांसफर आदेश में पुलिस हेड क्वार्टर ने पटना के विभिन्न इकाइयों और जिला पुलिस बल में तैनात 800 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। उन्हें रेंज से बाहर के जिलों में तैनात किया गया है।
बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए गए हैं। बरसों से एक स्थान पर जा में 800 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया गया है। राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर बिहार पुलिस ने एक्शन लिया है। लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए पुलिस मुख्यालय नए-नए फरमान जारी कर रहा है।
ताजा ट्रांसफर आदेश में पुलिस हेड क्वार्टर ने पटना के विभिन्न इकाइयों और जिला पुलिस बल में तैनात 800 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। उन्हें रेंज से बाहर के जिलों में तैनात किया गया है। ये पुलिसकर्मी 10 सालों से एक ही जिले में तैनात थे। इसे देखते हुए उन्हें दूसरे जिलों के लिए रवाना किया गया है।
जानकारी मिली है कि डीजीपी आरएस भट्टी ने ज्वाइन करने के बाद सभी पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग लिस्ट मांगी थी। पाया गया कि सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी 10 सालों से एक ही जगह पर बने हुए हैं। उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। तबादला किए गए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि जल्दी से जल्दी हुए अपने नई पोस्टिंग वाले स्थान पर योगदान सुनिश्चित करें।