मनीष कश्यप की रिमांड बढ़ी, फर्जी वीडियो केस में ईओयू की हिरासत में चार दिन और रहेगा यूट्यूबर
तमिलनाडु में तथाकथित हिंसा से जुड़े फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप से पूछताछ करने के चार दिन का पुलिस रिमांड अवधि और बढ़ाई गई।
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपित यूट्यूबर मनीष कश्यप की पुलिस रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी गई है। एक दिन की पुलिस रिमांड समाप्त होने पर गुरुवार को आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष को पटना सिविल कोर्ट स्थित आर्थिक अपराध की विशेष अदालत में पेश किया।
इससे पहले आज मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया गया था। पटना सहित कई जगहों पर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। राज्य के कई जिलों में बिहार बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। कई जगहों पर लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया।
इस बीच आज आर्थिक अपराध इकाई के विशेष लोक अभियोजक ने कोर्ट में एक आवेदन दायर कर एक सप्ताह और पुलिस रिमांड की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया। कहा कि पूछताछ अधूरी है अभी और कई गंभीर बिंदुओं पर पूछताछ जरूरी है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से सुनवाई के बाद आर्थिक अपराध के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आदि देव ने आरोपित मनीष से पूछताछ के लिए चार दिन की पुलिस रिमांड अवधि बढ़ा दी।
वहीं दूसरी ओर मनीष को तमिलनाडु में दर्ज आपराधिक मामले में रिमांड पर लेने के लिए तमिलनाडु पुलिस पटना सिविल कोर्ट पहुंची थी। तमिलनाडु पुलिस के अधिकारी ने विशेष लोक अभियोजक के माध्यम से कोर्ट में एक आवदेन दायर किया है। पुलिस तीन आपराधिक मामले दर्ज कर जांच कर रही है। विदित है कि मनीष को बेतिया के जगदीशपुर थाने से गिरफ्तार कर आर्थिक अपराध इकाई की टीम पटना ले आयी थी।