Hindi Newsबिहार न्यूज़Manish Kashyap banned from going court will be produced hearing from Beur jail after speech video viral

भाषण देकर फंस गए मनीष कश्यप, अब कोर्ट जाने पर भी पाबंदी; बेऊर जेल से ही होगी पेशी

पटना एसएसपी ने बेऊर जेल प्रशासन से कहा है कि जब तक जरूरत न हो तब तक यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही कराई जाए। मनीष कश्यप बेऊर जेल में बंद है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 27 Sep 2023 09:30 AM
share Share

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप द्वारा पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान भाषणबाजी करने के मामले में पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है। मनीष कश्यप को अब पेशी के दौरान अदालत में ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। वह अभी बेऊर जेल में बंद है। आगे की हियरिंग में जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मनीष को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि कोर्ट के बाहर मनीष कश्यप के भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है।

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बेऊर जेल के अधीक्षक को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने जेल प्रशासन से कहा है कि जब तक मनीष कश्यप को कोर्ट में सशरीर पेश करने की जरूरत न हो, तब तक उसकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेशी की जाए। उसे पेशी के लिए कोर्ट न ले जाया जाए। 

लालू-तेजस्वी पर जमकर बरसे मनीष कश्यप
हाल ही में पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान मनीष कश्यप का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। इसमें उसने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। मनीष ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी पर भी अपनी भड़ास निकाली। मनीष कश्यप ने कहा कि वह चारा चोर का बेटा नहीं है। वे फौजी के बेटे हैं, किसी से डरेंगे नहीं। उन्होंने जेल में जमकर नशेबाजी होने का भी दावा किया था। यह वीडियो काफी चर्चा में रहा। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
बता दें कि पेशी के दौरान किसी भी आरोपी को सार्वजनिक बयानबाजी या बाहरी व्यक्ति से बातचीत करने की अनुमति नहीं होती है। ऐसे में मनीष कश्यप के भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद उसे पेशी पर ले जाने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई। पटना एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात एएसआई और तीन सिपाहियों को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें