मनीष कश्यप की पीएम मोदी व राष्ट्रपति से अपील, कहा- दूसरे राज्य में ट्रांसफर हो मेरा केस, बिहार में नहीं मिलेगा इंसाफ
मनीष कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से अपने केस को बिहार और तमिलनाडु से बाहर किसी राज्य में ट्रांसफर करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप का वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से अपने केस को बिहार और तमिलनाडु से बाहर किसी राज्य में ट्रांसफर करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो 22 सितंबर का बताया जा रहा है। यह वही वीडियो है, जिसमें मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस पर कई सवाल उठाए थे। इस वीडियो में न्यायिक हिरासत के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद पर भी हमला बोला था।
बता दें कि पटना सत्र न्यायालय में पेशी के दौरान मनीष कश्यप का बयान देते हुए वीडियो वायरल होने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस सुरक्षा में रहने के बावजूद बयान का वीडियो वायरल होने की जांच के बाद एसएसपी राजीव मिश्रा ने ये कार्रवाई की थी। एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कोर्ट हाजत से पेशी के दौरान जाते वक्त मनीष ने बयान दिया था।
दरअसल, पेशी के दौरान बंदी को किसी भी बाहरी से बातचीत करने की इजाजत नहीं होती। यह सुरक्षा में बड़ी चूक है। एएसआई व तीन सिपाहियों पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया। पूरे मामले को लेकर एसएसपी ने मनीष कश्यप की पेशी को लेकर बेऊर जेल के अधीक्षक को पत्र लिखा। उन्होंने कहा है कि जब तक सशरीर पेशी की जरूरत न हो तब तक वीडियो कॉन्फ्रेंस से मनीष की पेशी करवाई जाए।