महागठंबधन में आज होगा लोकसभा सीटों का बंटवारा? दिल्ली में आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट की अहम बैठक
बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा आज हो सकता है। दिल्ली में आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के नेताओं की बैठक आयोजित की जाने वाली है, इसमें सीटों पर मंथन किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बुधवार को मुहर लग सकती है। दिल्ली में आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों की अहम बैठक बुलाई गई है। यह बैठक बुधवार को कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर होगी। इसमें आरजेडी और कांग्रेस के साथ ही वाम दलों के नेता भी शामिल होंगे। बिहार की 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे पर इस मीटिंग में अंतिम मुहर लग सकती है। इस दौरान पशुपति पारस की रालोजपा और मुकेश सहनी की वीआईपी के महागठबंधन में एंट्री पर भी चर्चा हो सकती है। आरजेडी राज्य में सबसे ज्यादा 28 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में है।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन बुधवार से शुरू हो गया है। पहले चरण में बिहार की गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई सीट पर चुनाव होने हैं। एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है। मगर महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल नहीं हो पाया है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक महागठबंधन की ओर से बुधवार को सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय किया जा सकता है। इसकी घोषणा भी जल्द होने की संभावना है। न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि बुधवार को मुकुल वासनिक के आवास पर दिल्ली में महागठंबधन के नेता सीटों पर मंथन करेंगे। आरजेडी से सांसद मनोज झा इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।
महागठबंधन में सीटों पर खींचतान
दरअसल, आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों में सीटों को लेकर खींचतान चल रही है। कांग्रेस बेगूसराय लोकसभा सीट से कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाना चाहती है, जबकि सीपीआई यहां से मजबूत दावा ठोक रही है। कटिहार सीट को लेकर भी आरजेडी और कांग्रेस में माथापच्ची हो रही है। दोनों अपनी पार्टी के उम्मीदवार यहां से उतारना चाहते हैं। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक आरजेडी कांग्रेस को पांच और सीपीआई माले को तीन सीटें देने के मूड में है। सीपीआई को एक सीट दी जा सकती है। अन्य सीटों पर आरजेडी खुद ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। हालांकि, फाइनल फॉर्मूला सीट बंटवारा होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।