Hindi Newsबिहार न्यूज़Lathi Charge on Students in Patna going to Rajbhavan March Police stopped them near Dakbangala by Force Aspirants protest against Nitish Government demanding BTET Exam before seventh phase of Teacher Niyojan

BTET अभ्यर्थियों पर पटना में चली लाठी, राजभवन घेरने जा रहे थे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारी BTET अभ्यर्थी राजभवन का घेराव करने के लिए डाकबंगला चौराहे से आगे की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी जब नहीं माने और पुलिस के साथ उनकी तीखी झड़प हो गई।

Sudhir Kumar लाइव हिंदुस्तान, पटनाFri, 2 Sep 2022 05:37 PM
share Share
Follow Us on

पटना में परीक्षा की मांग आयोजित करने की माग पर प्रदर्शन कर रहे BTET  अभ्यर्थियों पर पुलिस ने  लाठी चार्ज कर दिया है। पिटाई से कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं। डाकबंगला चौराह के पास इन पर लाठी चलाई। प्रदर्शनकारी BTET अभ्यर्थी राजभवन का घेराव करने के लिए डाकबंगला चौराहे से आगे की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी जब नहीं माने और पुलिस के साथ उनकी तीखी झड़प हो गई। इसपर पुलिस ने लाठी के बल पर उन्हें तितर वितर कर दिया। पुलिस ने एक महिला प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया है। हिरासत में ली गई महिला ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बेरहमी के पीटा।

दरअसल, पिछले दिनों शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद इस इलाके को प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित घोषित कर दिया गया था। पटना प्रशासन की ओर से गरदनीबाग इलाके में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई थी। लेकिन, बीटेट अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से राजभवन मार्च और राजभवन के घेराव की घोषणा कर दी थी। अपनी योजना अनुसार वे राजभवन की ओर बढ़ रहे थे जिन्हें पुलिस ने लाठी के बल पर रोक दिया।

राजा नहीं फकीर है, देश की तकदीर है: नीतीश में समर्थन में लगे नारे

शुक्रवार को बड़ी संख्या में बीएड और डीएलएड पास शिक्षक अभ्यर्थी गांधी मैदान में महात्मा गांधी की मूर्ति पर इकट्ठा हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए डाक बंगला चौहारा की ओर चल पड़े । बिस्कोमान भवन के पास पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक दिया। इस दौरान मौके पर गहमागहमी का माहौल हो गया। 

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि राज्य सरकार सातवें चरण की शिक्षक भर्ती निकालने वाली है। उनकी मांग  है कि  पिछले चरण की बैकलॉगिंग को रद्द करते हुए उन्हें भी इसमें शामिल किया जाए। इसके लिए शिक्षक बहाली शुरू करने से पहले बीटीईटी एग्जाम आयोजित किया जाए, ताकि उन्हें भी सातवें चरण की शिक्षक बहाली में हिस्सा लेने का मौका मिल सके।

दूसरी ओर, सीटीईटी और बीटीईटी पास शिक्षक पास अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि 5 सितंबर तक सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया नहीं शुरू की गई, तो पूरे बिहार में लाखों शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन पर उतर आएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें