Hindi Newsबिहार न्यूज़Last chance for ration card holders Aadhaar seeding will have to be done by September 30

राशन कार्ड धारकों के लिए अंतिम मौका, 30 सितंबर तक करा लें ये काम; वरना नहीं मिलेगा सरकारी अनाज

राशन कार्ड बचाने के लिए एक और मौका दिया गया है। 30 सितंबर तक आधार सीडिंग कराने को कहा गया है। इस अवधि तक आधार सीडिंग नहीं होने पर राशन कार्ड को बंद कर दिया जायेगा।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, नालंदाMon, 21 Aug 2023 05:22 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी अनाज उठाने वाले उपभोक्ताओं को अपना राशन कार्ड बचाने के लिए एक और मौका दिया गया है। 30 सितंबर तक आधार सीडिंग कराने को कहा गया है। इस अवधि तक आधार सीडिंग नहीं होने पर राशन कार्ड को बंद कर दिया जायेगा।

नालंदा जिले में 25 लाख 18 हजार 770 उपभोक्ता है। इनमें 20 लाख 97 हजार 825 उपभोक्ताओं ने अपने राशन कार्ड को आधार से सीडिंग कराया है। अभी भी चार लाख 20 हजार 945 उपभोक्ताओं ने अपने राशन कार्ड को आधार से सीडिंग नहीं कराया है। 30 सितंबर तक आधार सीडिंग नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को फर्जी मानकर राशन कार्ड को डिलीट कर दिया जायेगा। इसके बाद सरकारी अनाज मिलना बंद हो जायेगा। जिला आपूर्ति कार्यालय ने सभी एमओ को आदेश दिया है अभियान चलाकर राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं का आधार सीडिंग करायें।

सभी उपभोक्ताओं का देना है आधार नंबर 
राशन कार्ड में जितने उपभोक्ताओं है सभी का आधार नंबर देना होगा। चाहे छोटे बच्चे का नाम क्यों न हो। राशन कार्ड को डिलिट होने से बचाने के संबंधित डीलर या प्रखंड आपूर्ति शाखा में आवेदन के साथ आधार नंबर दे सकते हैं। इसके बाद डिजिटल साइट पर आधार नंबर अटैच हो जायेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें