राहुल बाबा को 40 और लालू जी को चार सीटें भी नहीं आ रहीं:; बेतिया में अमित शाह ने किया ऐलान
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बेतिया में चुनावी सभा के दौरान विपक्ष पर अमित शाह जमकर बरसे। शाह ने ऐलान करते हुए कहा कि लालू जी 4 और राहुल बाबा को 40 सीट भी नहीं मिलने वाली है।
Bihar Lok Sabha Elections 2024:
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को बेतिया के रमना मैदान में आयोजित सभा में कहा कि चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं। पांचवें चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा। चार चरणों के चुनाव में ही नरेंद्र मोदी 270 पार कर गए हैं, जबकि राहुल बाबा को 40 और लालू को चार सीटें भी नहीं आ रही हैं। पश्चिम चंपारण से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल और वाल्मीकिनगर से जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन आरक्षण पर झूठ बोल रहा है। 10 वर्षों से बहुमत की सरकार है। कभी आरक्षण को हाथ नहीं लगाया। संसद में जबतक भाजपा का एक भा सांसद रहेगा, एससी-एसटी, पिछड़ों व अतिपिछड़ों के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक और तेलंगना में ओबीसी का आरक्षण काटकर पांच फीसदी हिस्सा मुसलमानों को दे दिया। जबकि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कहीं नहीं है।
गरीब विरोधी है कांग्रेस, मोदी गरीबों के हितैषी
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस गरीब विरोधी है। 70 साल के शासन में गरीबों का भला नहीं किया। नरेंद्र मोदी ने 14 करोड़ लोगों को नल-जल, 10 करोड़ को गैस सिलेंडर, 12 करोड़ को शौचालय और 80 करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज दिया। आगे भी देते रहेंगे। पाकिस्तान में आटा नहीं है, यहां के लोगों को सरकार पांच-पांच किलो अनाज दे रही है। अब कश्मीर में नारेबाजी नहीं होती, पीओके में हो रही है। मजबूत सरकार और मजबूत प्रधानमंत्री बनने पर पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है और आगे भी मिलेगा। पहले की सरकारों में आमिया-जामिया बम उड़ाते थे, सरकारें डरकर बैठ जाती थीं। मोदी की सरकार में उड़ी व पुलवामा में हमला हुआ, सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद का सफाया कर दिया। धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति है। कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, पीओके की बात मत करो। खड़गे साहब कहते हैं कि बिहार-राजस्थान के लोगों को कश्मीर से क्या लेना-देना? अरे वो नहीं जानते देश का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए लड़ने को तैयार है। भाजपा के कार्यकर्ता एटम बम से नहीं डरते। पीओके हमारा था और हम इसे लेकर रहेंगे।
लालू से पूछा, भारत रत्न के लिए कर्पूरी का नाम क्यों नहीं भेजा
अमित शाह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीबों के लिए काम करने वाले थे। उनके घर में खाने को नहीं था लेकिन वे गरीबों के भोजन की चिंता करते थे। लालू 10 साल केंद्र में मंत्री रहे। जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम की सिफारिश भारत रत्न के लिए क्यों नहीं किया? जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न बनाने वाले भाजपा के नरेंद्र मोदी हैं।
देश को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनानी है
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना के समय राहुल बाबा ने टीका नहीं लेने की अपील की लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। लोगों से उन्होंने पूछा क्या आपलोगों ने दोनों टीका लिया है, लोगों ने जवाब दिया हां। बाद में राहुल बाबा भी बहन प्रियंका के साथ रात के अंधेरे में टीका लेने गये। ये लोग जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। हमलोग देश को तीसरी अर्थव्यवस्था की बात करते हैं, चंद्रयान की बात करते हैं, विश्व शक्ति बनने की बात करते हैं। लेकिन वहां कौन प्रधानमंत्री बनेगा? यह भी तय नहीं है। शाह ने लोगों से पूछा कि क्या ममता पीएम बनेंगी, लोगों ने कहा नहीं। स्टालिन पीएम बनेंगे, अरविंद केजरीवाल तो बन नहीं सकते, एक जून को उन्हें जेल जाना है। राहुल बाबा बन नहीं सकते हैं। शाह ने कटाक्ष किया कि इंडी गठबंधन में एक-एक वर्ष के लिए सभी नेता बनेंगे। ये क्या परचून की दुकान है। मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने पर पांच साल में केस जीते और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गयी। आमंत्रण मिलने पर भी राहुल और तेजस्वी प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गये।