लखीसराय: तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक को रौंदा, मौके पर दो की मौत, ढाई घंटे तक सड़क जाम
लखीसराय के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बालू ट्रक ने बाइक को रौंद दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक लड़की बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ढाई घंटे रोड जाम रखा।
लखीसराय के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के चमघाड़ा गांव के समीप सोमवार की दोपहर बाइक और बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना में वीरुपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर निवासी राजेश कुमार के पुत्र रवि कुमार और रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के कामता नगर निवासी राजेश कुमार के पुत्र गुलशन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं बाइक पर सवार नंदनी कुमारी बुरी तरह जख्मी हैं।
हादसे में दो की मौत, लड़की घायल
जानकारी के अनुसार लखीसराय से राजेश कुमार का पुत्र रवि कुमार और पुत्री नंदनी कुमारी दोनों किसी सामान की खरीददारी कर अपने घर कामता नगर जा रहे थे। दोनों को बाइक से घर पहुंचाने के लिए उसके मामा का दोस्त गुलशन कुमार बाइक से जा रहा था। चमघरा मोड़ के पास पहुंचते ही एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को जबर्दस्त ठोकर मार दी।
हादसे में मौके पर ही गुलशन और रवि की मौत हो गई। वहीं नंदनी कुमारी घायल हैं। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की सूचना पर रामगढ़ थाना, हलसी थानाध्यक्ष सहित एएसपी रोशन कुमार भी मौके पर पहुंचे और परिजन व ग्रामीणों से बातचीत की।
मुआवजे की मांग पर सड़क जाम
घटना के बाद परिजनों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस पदाधिकारी आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराने को लेकर प्रयासरत दिखी। स्थानीय लोगों के द्वारा करीब ढाई घंटे तक शेखपुरा-लखीसराय मुख्य सड़क को चमघाड़ा के समीप जाम कर रखा गया।
इस दौरान स्थानीय पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करते दिखे। स्थानीय जनप्रतिनिधि राजीव कुमार और एसपी रोशन कुमार के सहयोग से लोगों को समझा बुझाकर कर ढाई घंटे बाद सड़क जाम हटाया जा सका। पुलिस जाम हटवाने के बाद एम्बुलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। वहीं परिजनों के साथ ही घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।