Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Karwa Chauth moon rise time in Bihar Today Patna Bhagalpur Gaya Muzaffarpur Purnea Chand Kab Niklega

करवा चौथ का चांद पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत अन्य शहरों में कब निकलेगा, देखें बिहार में आज मूनराइज टाइम

मौसम विभाग ने राज्य भर में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर बादल छाए रहने की वजह से चांद दिखने में देरी हो सकती है। 

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 13 Oct 2022 08:03 AM
share Share

बिहार समेत देशभर में गुरुवार को करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है। सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। महिलाएं शाम में चांद देखने के बाद ही अपना व्रत खोलेंगी और अन्न-जल ग्रहण करेंगी। यहां हम पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया समेत बिहार के विभिन्न शहरों में आज चांद निकलने का समय बता रहे हैं।

हालांकि, मौसम विभाग ने राज्य भर में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर बादल छाए रहने की वजह से चांद दिखने में देरी हो सकती है। 

बिहार में करवा चौथ पर चांद दिखने का संभावित समय-

पटना में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 44 मिनट
भागलपुर में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 37 मिनट
मुजफ्फरपुर में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 42 मिनट
गया में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 46 मिनट
पूर्णिया में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 34 मिनट
आरा में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 47 मिनट
मोतिहारी में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 42 मिनट
बेतिया में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 44 मिनट
गोपालगंज में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 45 मिनट
किशनगंज में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 36 मिनट
दरभंगा में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 39 मिनट
समस्तीपुर में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 39 मिनट
हाजीपुर में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 43 मिनट
बिहारशरीफ में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 43 मिनट
औरंगाबाद में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 49 मिनट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें