Hindi Newsबिहार न्यूज़karakat lok sabha election 2024 pawan singh has not supported upendra kushwaha bhojpuri star lashed out at fake news

पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को समर्थन नहीं दिया है; काराकाट में फेक न्यूज पर बरसे भोजपुरी स्टार

मतदान के बीच शनिवार को पवन सिंह सोशल मीडिया वायरल अफवाहों को लेकर नाराज नज़र आए। 'एक्‍स' पर पोस्‍ट के जरिए स्‍पष्‍ट किया उन्‍होंने किसी उम्‍मीदवार या पार्टी को समर्थन नहीं दिया है। 

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, काराकाटSat, 1 June 2024 11:10 AM
share Share
Follow Us on

Karakat Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के तहत बिहार की जिन आठ सीटों के लिए मतदान हो रहा है, काराकाट लोकसभा सीट भी उनमें से एक है। इस सीट से भोजपुरी सुपरस्‍टार पवन सिंह निर्दलीय मैदान में हैं। जबकि उपेन्‍द्र कुशवाहा एनडीए के उम्‍मीदवार हैं। भाजपा ने उपेन्‍द्र कुशवाहा को जिताने के लिए पूरा जोर लगाया है। पवन सिंह को भाजपा ने पहले आसनसोल से टिकट दिया लेकिन बंगाल को लेकर गाए गाने को लेकर विवाद के बाद पवन सिंह ने टिकट वापस कर दिया था। इसके बाद पवन सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय मैदान में उतर गए। लेकिन मतदान के बीच शनिवार को पवन सिंह सोशल मीडिया वायरल अफवाहों को लेकर नाराज हैं। 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट के जरिए स्‍पष्‍ट किया उन्‍होंने किसी उम्‍मीदवार या पार्टी को समर्थन नहीं दिया है। 

पवन सिंह ने एक्‍स पर पोस्‍ट में लिखा- 'अभी-अभी सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर मैंने एक फेक पोस्ट और न्यूज़ देखी जिसमें मेरा समर्थन किसी पार्टी को बताया जा रहा है लेकिन मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि मैंने किसी पार्टी को कोई समर्थन नहीं दिया है। आपका आशीर्वाद और सहयोग से आपका बेटा मैदान में खड़ा है और खड़ा रहेगा।'  उन्‍होंने आगे लिखा- 'मैं पवन सिंह आप पुनः आपको बताना चाहता हूं मैंने किसी को भी, कोई समर्थन नहीं दिया है, आप लोग किसी अफवाह में ना आएं, किसी के बहकावे में ना आए आप अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर बेफिक्र होकर जाएं और अपना मतदान करें।' 

बता दें कि परिसीमन के बाद काराकाट लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्‍व में आई थी। यह सीट रोहतास और औरंगाबाद जिले की तीन-तीन विधानसभा सीटों को मिलाकर बनी है। एनडीए उम्‍मीदवार उपेन्‍द्र कुशवाहा के मुकाबले इंडिया गठबंधन की ओर से इस सीट पर सीपीआई (एमएल) एल ने राजा राम सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है। इन दोनों के बीच पवन सिंह की दावेदारी ने मुकाबले को बेहद दिलचस्‍प बना दिया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें