Hindi Newsबिहार न्यूज़Kanhaiya Kumar attacked PM Narendra Modi called slogan of crossing 400 hollow also attacked Nitish Kumar

वोट डालने बिहार पहुंचे कन्हैया ने पूछा- मोदी क्यों नहीं पकड़ रहे पैसा वाला टेंपो?

Bihar Lok Sabha Elections 2024:कन्हैया ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। वहीं एनडीए के 400 पार के दावे को खोखला बताया। उन्होंने कहा कि एनडीए द्वारा 400 पार का दावा खोखला साबित होता होता नजर आ रहा है।

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, बेगूसरायMon, 13 May 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत बिहार की पांच सीटों पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। सूबे की हॉट सीटों में शुमार बेगूसराय में भी वोटिंग हुई। इस दौरान वोट देने अपने गांव बिहट पहुंचे जवाहर लाल यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (जेएनयू) के पूर्व अध्यक्ष व उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। अडानी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि पता नहीं, लेकिन बड़ा अजीब लगा। अगर मोदी जी को पता है कि टेंपो में पैसा जाता है, फिर वो टेंपो पकड़ क्यों नहीं रहे हैं। ईडी और सीबीआई वहां क्यों नहीं जा रही है। कन्हैया ने मुस्कुराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी कभी कभी भूल जाते हैं कि वो प्रधानमंत्री हैं। वो विपक्ष की तरह बात करने लगते हैं। कन्हैया ने एनडीए के 400 पार के दावे को खोखला बताया। उन्होंने कहा कि एनडीए द्वारा 400 पार का दावा खोखला साबित होता होता नजर आ रहा है। तीन चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद मैं इस बात को दावे से कह सकता हूं कि इस बार एनडीए नहीं, बल्कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मीडिया के साथ बाचतीत के दौरान कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय पटना दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तब कहां थे, जब कोविड से लोग बिहार में दम तोड़ रहे थे? महानगरों से पैदल ही लोग अपने अपने घरों की ओर जा रहे थेद्ध अब चुनाव है, तो पीएम क्यों नहीं आएंगे। बिहार की धरती पिछले कई सालों से इस बात की मांग कर रही है कि हमें विशेष राज्य का दर्जा दीजिए। नीतीश कुमार ने खुद इसकी मांग सबसे पहले उठाई थी। अब तो नीतीश जी पीएम मोदी के साथ भी हैं, तो अब उन्हें विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की दिशा में सक्रिय हो जाना चाहिए।

इससे पहले कन्हैया कुमार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे महान पर्व है। यह उत्सव का समय है। लोकतंत्र में आस्था रखने वाले मतदान जरूर करते हैं। मतदान की वजह से मुझे अपने लोगों के बीच आने का मौका मिला। उस मिट्टी पर आने का मौका मिला, जहां मैं पला बढ़ा हूं। इस भूमि से मैं भावनात्मक और राजनीतिक तौर पर जुड़ा रहा हूं। उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव (2019) में बेगूसराय में इंडिया गठबंधन नहीं था, लेकिन इस बार इंडिया गठबंधन एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरा हुआ है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार यहां की जनता बदलाव एगी। मैं लोगों के बीच रहकर परिवर्तन के भाव को स्पष्ट महसूस कर रहा हूं। बिहार के अलावा पूरे देश में इंडिया गठबंधन की लहर है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई (एम) के टिकट पर बेगूसराय सीट से चुनावी मैदान में उतरे कन्हैया कुमार को बीजेपी के कद्वावर नेता गिरिराज सिंह ने चुनावी अखाड़े में पटखनी दी थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें