Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU will set Dalit backward votes on tpretext of Ambedkar announcement of lighting lamps in every panchayat on April 13

आंबेडकर के बहाने दलित-पिछड़े वोट को सेट करेगी JDU, हर पंचायत में 13 अप्रैल को दीप जलाने का ऐलान

बिहार  सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा है कि 13 अप्रैल को हर पंचायत में दीप प्रज्वलित करेंगे और 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती इस बार पंचायत स्तर पर मनाएंगे।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाTue, 4 April 2023 05:01 PM
share Share

भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जयन्ती पर जदयू द्वारा ‘पंचायत स्तरीय भीम संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसे लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आंबेडकर जयंती पर 13 अप्रैल की संध्या प्रदेशभर की सभी पंचायतों में दीप प्रज्वलित कर प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। वहीं 14 अप्रैल को सभी पंचायतों में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती व्यापक रूप से मनायी जाएगी।

बैठक में कर्पूरी सभागार में पार्टी के जिलाध्यक्षों, अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, प्रमंडीलय कार्यक्रम प्रभारियों एवं अनुमंडल स्तर पर भीम संवाद कार्यक्रम में लगे पार्टी के प्रमुख नेतागण बैठक में शामिल हुए। पार्टी द्वारा बाबा साहेब के संदेश पत्र एवं स्टीकर को प्रत्येक अनुसूचित जाति मोहल्ला तक लगाने का अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया। संचालन पूर्व मंत्री एवं अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने किया। 

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बाबा साहेब के सपनों को साकार किया है। बाबा साहेब का विचार और मार्गदर्शन बिहार के आमजनमानस के बीच रखने के लिए ही जदयू द्वारा ‘भीम संवाद’ का आयोजन किया जा रहा है। 

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के बजट की चार सौ गुना बढ़ोतरी कर उनके जीवन को सवांरने का कार्य किया है। वहीं भाजपा वोटों की सेंधमारी के लिए दलित और पिछड़ों को भटकाने काम कर रही है। विधानसभा उपाध्यक्ष माहेश्वर हजारी ने कहा कि जदयू बाबा साहेब के विचारों पर चलकर सभी समाज के विकास को प्रतिबद्ध है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें