Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU people started speaking against Nitish former MLA Bogo Singh who was a liquor businessman told the liquor ban a failure

नीतीश के खिलाफ बोलने लगे जेडीयू वाले, दारू कारोबारी रहे पूर्व एमएलए बोगो सिंह ने शराबबंदी को फेल बताया

शराब कारोबारी रहे जेडीयू के पूर्व विधायक बोगो सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा कि नीतीश की शराबबंदी बिहार में फेल है। यूपी-हरियाणा से शराब की खेप आ रही है। कहां है शासन और प्रशासन, ये सब झूठ है

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 25 Dec 2022 02:55 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश के खिलाफ बोलने लगे जेडीयू वाले, दारू कारोबारी रहे पूर्व एमएलए बोगो सिंह ने शराबबंदी को फेल बताया

बिहार में शराबबंदी पर मचे घमासान के बीच सीएम नीतीश कुमार पर उन्हीं की पार्टी के नेता भी सवाल उठाने लगे हैं। शनिवार को शराब कारोबारी रहे जेडीयू के पूर्व विधायक बोगो सिंह ने नीतीश की शराबबंदी को फेल बताया। उन्होने कहा कि यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों से बेगूसराय में बॉर्डर क्रॉस करके शराब की खेप आ रही है। कहां है शासन और प्रशासन, ये सब झूठ है।

अपनी ही सरकार पर बोला हमला
जेडीयू नेता बोगो सिंह ने कहा कि बिहार में कैरेक्टर की परिभाषा क्या है ये हमको नहीं समझ में आता है। यहां बीते छह सालों से शराबबंदी है, दारू बिहार में कहां से आ रही है ? झारखंड, हरियाणा, बंगाल, दिल्ली बॉर्डर यहां से आ रहे, शराब इन जगहों से बॉर्डर क्रॉस करके आई यानि कि प्रशासन फेल। होम डिलीवरी करके शराब मंगाई जा रही सुशासन और पुलिस कहां हैं। उन्होने कहा कि ये बात उनसे पूछना चाहिए कि उनका शासन और प्रशासन कहां है। कुल मिलाकर जेडीयू के नेता ने अपनी ही सरकार को घेरा है और बिहार में शराबबंदी के फेल होने का ठीकरा शासन और प्रशासन पर ही फोड़ा है

बोगो सिंह यही नहीं रुके उन्होने कहा कि चार महीने पहले जब आरजेडी विपक्ष में थी, तब वो सरकार पर हमला बोलते थे। कि बिहार में शराब खुलेआम बिक रही,प्रशासन फेल है, नीति फेल है। आरजेडी तब मुआवजे की मांग करती थी। अब बीजेपी विपक्ष में है तो वो शराबबंदी को फेल बताते हुए लगातार मुआवजे की मांग कर रही है। साथ ही कहा कि राजनीतिक दलों का चरित्र ऐसा नहीं होना चाहिए कि जिसके साथ कभी खाना खाए थे, अब उसको गोली दाग रहे हैं।

आपको बता दें बोगो सिंह शराबबंदी से पहले अपने गृह जिला बेगसराय में शराब के कई लाइसेंसी ठेके चलाते थे। साल 2020 के चुनाव में बोगो सिंह को मटिहानी सीट पर एलजेपी के राज कुमार सिंह से बहुत कम अंतर से हरा दिया था। जो बाद में जेडीयू में ही शामिल हो गए। शराबबंदी पर बोगो सिंह के सवाल को उनके चुनावी भविष्य की राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि अब जेडीयू में मटिहानी की दावेदारी सीटिंग एमएलए राज कुमार सिंह की भी हो गई है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें