Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU MLC called RJD MLA Sudhakar Singh a victim of mental illness gave this advice

जेडीयू MLC ने RJD विधायक सुधाकर सिंह को बताया मानसिक बीमारी का शिकार, दे डाली ये नसीहत

आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के अधिकारियों के मुंह पर थूकने वाल बयान पर जेडीयू एमएलसी ने हमला बोला है। खालिद अनवर ने सुधाकर को मानसिक बीमाार का शिकार बताया है। साथ ही नसीहत भी दी है।

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 9 Oct 2023 12:25 PM
share Share

पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधाक सुधाकर सिंह विवादित बयानों से चर्चा में आ गए हैं। सुधाकर सिंह ने अधिकारियों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर कोई कलेक्टर आपके पास आए तो उसके मुंह पर थूक दो, कोई दफा नहीं लगेगा। वो आएं तो उनको फूलों की जहग जूतों का हार पहना दीजिये। जिसके बाद अब जेडीयू एमएलएसी खालिद अनवर ने उन पर हमला बोला है। खालिद अनवर ने सुधाकर सिंह को मानसिक बीमारी का शिकार बताया है।

जदयू एमएलसी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है, और अधिकारी सेवक हैं, अधिकारियों से संयमित तरीके से बात करने की जरूरत है। साथ ही उन्होने कहा कि बिहार सरकार किसानों के हित में बेहतर काम कर ही है। सुधाकर सिंह के विवादित बयान को मानसिक बीमारी करार दिया। इससे पहले भभुआ के लिच्छवी भवन किसान महापंचायत में अपने संबोधन के दौरान बेतुका बयान देते हुए कहा नक्सली कौन हैं? जो कुर्सियों पर बैठकर आम लोगों व किसानों की बात नहीं सुनते हैं, वो नक्सली हैं। जंगलों में बागी व नक्सली नहीं रहते हैं बल्कि कुर्सियों पर बैठने वाले लोग नक्सली हैं।

दरअसल किसानों ने अपनी मांग के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया था। जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मौजूद थे। इसी दौरान किसानों को सुधाकर सिंह ने सलाह देते हुए कहा कि एक साथ यानी सौ की संख्या में कलेक्टर के मुंह पर थूकने से किसी दफा में उन्हें जेल नहीं होगी। उनके ऊपर कोई दफा नहीं लगेगी। किसी का सिर नहीं फोड़ना है। उसे लाठी नहीं मारनी है। न तो 302 और 307 का धारा लग जाएगी। उसके मुंह पर थूक देना है। गले में जूतों की माला पहनाने पर भी कोई दफा नहीं लगेगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें