Hindi Newsबिहार न्यूज़janta darbar Ultrasound closed MRI not done no blood bank in Madhepura Medical College CM Nitish kumar took action after hearing complaint
Janta darbar: अल्ट्रासाउंड बंद है, MRI भी नहीं होता, ब्लड बैंक भी नहीं है...फरियादी ने बिहार के मेडिकल कॉलेज की खोली पोल, सीएम नीतीश हुए हैरान
शिकायतकर्ता ने कहा कि मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड बंद है। एमआरआई भी नहीं होता, ब्लड बैंक भी नहीं है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह दुखद बात है कि जांच नहीं होता है।
Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाMon, 11 July 2022 02:27 PM
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सोमवार एक शिकायतकर्ता ने कहा कि मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड बंद है। एमआरआई भी नहीं होता, ब्लड बैंक भी नहीं है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह दुखद बात है कि जांच नहीं होता है। सवालिया अंदााज में सीएम नीतीश ने कहा कि हम लोग नया कॉलेज खोलते रहेंगे और बेहतर सुविधा नहीं हो पाएगी? सीएम नीतीश ने कहा कि इस पूरे मामले को देखिए।
इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविका के चयन में गड़बड़ी की शिकायतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और प्रधान सचिव को बुलवाया और पूरी जानकारी ली। कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सीएम नीतीश को बताया कि आंगनबाड़ी सेविका चयन की नियमावली में संशोधन होना है, इसका प्रस्ताव तैयार है। कैबिनेट से मंजूरी ली जानी है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।