Hindi Newsबिहार न्यूज़Indigo Patna Hyderabad flight AC faulty ruckus at airport passengers remained troubled for hours

इंडिगो की पटना हैदराबाद फ्लाइट का एसी खराब, एयरपोर्ट पर हंगामा; घंटों परेशान रहे यात्री

पटना से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट का शनिवार को एसी खराब हो गया। यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर और फिर बाहर जमकर हंगामा किया। करीब दो घंटे बाद एसी ठीक करके फिर विमान को टेक ऑफ कराया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 9 July 2024 06:31 AM
share Share

पटना एयरपोर्ट पर सोमवार देर रात इंडिगो के विमान से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल इंडिगो का पटना-हैदराबाद विमान संख्या 6ई 6223 का एसी काम नहीं कर रहा था। बोर्डिंग के बाद जब यात्री विमान में गए तो कुछ ही देर में पसीने से तरबतर हो गए। इसके बाद उन्हें विमान से उतारकर दोबारा बोर्ड कराया गया। पटना से हैदराबाद की फ्लाइट ने देरी से उड़ान भरी।

यात्री लगातार एसी चलाने की मांग कर रहे थे। क्रू सदस्यों ने उन्हें बताया कि इंजीनियर एसी ठीक करने में लगे हैं। एक घंटे तक जब एसी ठीक नहीं हुआ तो यात्रियों ने क्रू सदस्यों को खूब खरी-खोटी सुनाई और विमान में ही हंगामा करने लगे। इसके बाद यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया, तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली। विमान में 157 यात्री सवार थे।

हैदराबाद से तीन घंटे की देरी से आया था विमान 
दरअसल यह विमान सोमवार रात 9 बजे के आसपास हैदराबाद से ही तीन घंटे की देरी से आया था। कहा यह जा रहा है कि विमान पुराने मॉडल का है और इसके एसी में हैदराबाद से पटना आने के दौरान ही गड़बड़ी थी। वहां से किसी तरह इसे पटना के लिए भेज दिया गया। यहां आने पर एसी में समस्या बढ़ गई। 

पटना एयरपोर्ट पर तीन घंटे इंतजार के बाद यात्री जब हैदराबाद जाने के लिए विमान में सवार हुए तो अलग मुसीबत का सामना करना पड़ा। यात्री इस बात से आक्रोशित हो उठे और विमानन प्रतिनिधियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। रात करीब एक बजे यात्रियों को दोबारा बोर्डिंग कराकर विमान से हैदराबाद भेजा गया।

अक्सर आ रही समस्या
पटना एयरपोर्ट पर विमानों का ऑपरेशन 24 घंटे नहीं होता है। एटीसी सहित विभिन्न जगहों पर अफसरों और कर्मियों की ड्यूटी इसी अनुसार लगाई जाती है। हाल के दिनों में समस्या होने की वजह से अक्सर विमान देर रात तक आ रहे हैं। इससे एयरपोर्ट कर्मियों की परेशानी भी बढ़ी है। ओवरड्यूटी की वजह से कर्मी भी परेशान हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें