नीतीश कैबिनेट विस्तार में बीजेपी-जेडीयू ने साधे जातीय समीकरण, किस जाति से कितने मंत्री, देखें लिस्ट
नीतीश मंत्रिमंडल का गठन लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जाती आधारित गणना की रिपोर्ट आने के बाद मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण को साधा गया है।
महागठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को बीजेपी और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी हवा मोर्चा के सहयोग से एनडीए की सरकार बना ली। मुख्यमंत्री के अलावे आठ विधायकों को मंत्री बनाया गया। 12 फरवरी को भारी सियासी उठापटक के बीच नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी की सरकार ने विश्वास मत हासिल किया। सरकार गठन के 47 दिनों बाद शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट का पहला विस्तार हुआ जिसमें जेडीयू और बीजेपी के 21 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
नीतीश मंत्रिमंडल का गठन लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जाती आधारित गणना की रिपोर्ट आने के बाद मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण को साधने की पूरी कोशिश की गई है। हालांकि पहले विस्तार में दलित और स्वर्ण समुदाय को ज्यादा तवज्जो दी गई है। इसके साथ पिछड़े और अति पिछड़े समाज को भी तरजीह दी गई है। मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार को होने वाला था। लेकिन बीजेपी की लिस्ट तैयार नहीं होने की वजह से टाल दिया गया। विस्तार में जेडीयू ने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है लेकिन बीजेपी ने छह नए चेहरों को शामिल किया है।
नीतीश कैबिनेट विस्तार में नेताओं का जातीय समीकरण इस प्रकार है।
रेणु देवी (नोनिया) अति पिछड़ा
मंगल पांडेय (ब्राम्हण) सवर्ण
नीतीश मिश्रा (ब्राम्हण) सवर्ण
नीरज कुमार सिंह (राजपूत) सवर्ण
नितीन नवीन (कायस्थ) सवर्ण
दिलीप जायसवाल (वैश्य) पिछड़ा
संतोष सिंह (राजपूत) सवर्ण
जनक राम (चमार) दलित
केदार प्रसाद गुप्ता (वैश्य) पिछड़ा
हरी सहनी (मल्लाह) अति पिछड़ा
कृष्णनंदन पासवान (पासवान) दलित
सुरेन्द्र मेहता (कुशवाहा) पिछड़ा
अशोक चौधरी (पासी) दलित
लेसी सिंह (राजपूत) सवर्ण
महेश्वर हजारी (पासवान) दलित
जयंत राज (कुशवाहा) पिछड़ा
सुनील कुमार (चमार) दलित
जमा खान (पठान) सवर्ण मुस्लिम
शीला मंडल (धानुक) अति पिछड़ा
रत्नेश सदा (मुसहर) दलित
मदन सहनी (मल्लाह) अति पिछड़ा
मंत्रियों की लिस्ट से साफ हो रहा है कि नीतीश कैबिनेट के विस्तार में 6 सवर्ण, 6 दलित (SC), 4 अति पिछड़ा (EBC), 4 पिछड़ा (BC)
और 1 मुस्लिम शामिल किया गया है।
इससे पहले 28 जनवरी को नीतीश कुमार के साथ 9 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इनमें जेडीयू के तीन, बीजेपी के तीन, हम पार्टी के 1 विधायक के साथ एक निर्दलिए एमएलए सुमित कुमार सिंह ने शपथ ली थी।
सम्राट चौधरी, (कोइरी) पिछड़ा
विजय कुमार सिन्हा, (भूमिहार) सवर्ण
प्रेम कुमार, (कहार) ईबीसी
विजय कुमार चौधरी, (भूमिहार), सवर्ण
विजेंद्र यादव, (यादव), पिछड़ा
श्रवण कुमार,( कुर्मी), पिछड़ा
संतोष कुमार सुमन, (मुसहर) महादलित
सुमित कुमार सिंह, (राजपुत), सवर्ण