Hindi Newsबिहार न्यूज़Important meeting of RJD Congress in Delhi talk on seat sharing Tejashwi yadav also present

सीट शेयरिंग पर बन गई बात? दिल्ली में आरजेडी-कांग्रेस की बैठक खत्म, तेजस्वी बोले- पटना में होगा ऐलान

तेजस्वी यादव ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि हमारे बीच सहमति बन गई है। एक दो दिनों में सीटों का ऐलान पटना में होगा। आरजेडी, लेफ्ट और कांग्रेस बिहार में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। 

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 26 March 2024 09:18 PM
share Share

बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर कई दिनों से चल रही उठापटक खत्म हो गई है। मंगलवार की शाम देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय गठबंधन समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक के आवास पर आरजेडी और कांग्रेस की अहम बैठक हुई। बैठक में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रभारी मोहन प्रकाश और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। बैठक खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि हमारे बीच सहमति बन गई है। एक दो दिनों में सीटों का ऐलान पटना में होगा। आरजेडी, लेफ्ट और कांग्रेस बिहार में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। 

गौरतलब है कि महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे के ऐलान से पहले ही उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल देना शुरू कर दिया गया है। सिंबल बांटने की शुरूआत आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की ओर से की गई। हालांकि सीट बंटवारे के ऐलान से पहले आरजेडी की ओर सिंबल बांटे जाने का कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया था। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने कहा कि पार्टी सिंबल वापस भी होता है। अभी सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और आने वाले एक-दो दिनों में ऐलान हो जाएगा। बातचीत अच्छे दौर में चल रही है। अखिलेश सिंह ने कहा कि आरजेडी बिहार की बड़ी पार्टी है। विधानसभा में हमारी पार्टी से आरजेडी का संख्या बल भी ज्यादा है। इस बात को मानने से कौन इनकार कर रहा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी का अपना महत्व है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें