Hindi Newsबिहार न्यूज़If ragging in colleges the principal responsible court notice to 17 persons in the case of Patna Womens College

Ragging: कॉलेजों में रैगिंग हुई तो प्रिंसपल जिम्मेदार, पटना वीमेंस कॉलेज के केस में 17 आरोपितों को कोर्ट की नोटिस

पीड़ित छात्रा ने पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या और एंटी रैगिंग कमिटी में इसकी शिकायत की थी। लेकिन, प्राचार्या और कमिटी की ओर से आरोपित सीनियर छात्राओं पर कोई अनुशासनिक एवं दंडात्मक कार्रवाई नहीं की।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाTue, 30 May 2023 07:45 AM
share Share
Follow Us on

पटना वीमेंस कॉलेज रैगिंग के मामले में सिविल कोर्ट ने प्राचार्या समेत 17 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। न्यायालय ने सभी को 26 जून को कोर्ट में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। बीए फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा के साथ फिफ्थ सेमेस्टर की 13 छात्राओं ने रैगिंग की थी। कॉलेज में न्याय नहीं मिलने के बाद पीड़ित छात्रा ने न्यायालय से गुहार लगाई थी। 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की मांग 

 पीड़ित छात्रा ने पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या और एंटी रैगिंग कमिटी में इसकी शिकायत की थी। लेकिन, प्राचार्या और कमिटी की ओर से आरोपित सीनियर छात्राओं पर कोई अनुशासनिक एवं दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच, पीड़िता ने कॉलेज प्रशासन से लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इतना ही नहीं, इस मामले को लेकर पीड़ित छात्रा ने आरोपित सभी छात्राओं पर प्राथमिक दर्ज कराने के लिए चार सितंबर को कोतवाली थाना एवं डीएसपी कोतवाली से भी अनुरोध किया था। प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर पीड़िता ने अदालत का रुख किया।

कुल 18 लोगों के खिलाफ मामला दायर किया था

पीड़िता द्वारा पूरे साक्ष्य के साथ पटना सिविल कोर्ट में 18 लोगों के खिलाफ मामला दायर किया गया। इसमें कॉलेज की प्राचार्या, उप- प्रचार्या, एंटी रैगिंग कमिटी के सदस्य समेत सभी 13 छात्राएं शामिल थी। मामले में एक छात्रा के विरुद्ध 29 अप्रैल को समन निर्गत हुआ था। लेकिन छात्रा ने अबतक कोर्ट में अपना आत्मसमर्पण नहीं किया। वहीं, शेष 17 लोगों पर समन जारी नहीं किया गया था। पीड़िता के अधिवक्ता अरविंद कुमार मउआर ने बताया कि शेष 17 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में क्रिमिनल रिवीजन दायर किया गया था। सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया गया है।

मेन प्वाइंट्स

● प्राचार्या और एंटी रैगिंग कमिटी में पीड़ित छात्रा ने की थी शिकायत

● 29 अगस्त 2022 को बीए पीडब्ल्यूयूसी में फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा से 13 सीनियर ने की थी रैगिंग

● पीड़िता ने कॉलेज प्रबंधन के पास शिकायत की पर किसी ने इसपर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई नहीं की

● कोतवाली थाना में भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी, तब पीड़िता ने अदालत का किया था रुख

● अप्रैल 2023 में एक छात्रा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया था समन

● अब प्राचार्या, उप प्राचार्या और छह शिक्षक समेत 17 को नोटिस जारी

अगला लेखऐप पर पढ़ें