क्रिकेट समझते हैं तो आप भी ऐसे जीत सकते हैं लाखों, आरा के सौरभ ने ड्रीम इलेवन पर जीता एक करोड़
आरा के सौरभ कुमार मंगलवार की रात करोड़पति बन गए। दरअसल सौरभ कुमार ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में ड्रीम इलेवन पर टीम बनाई थी। मैच के बाद सौरभ के फोन पर करोड़पति बनने का नोटिफिकेशन आया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में जीत भले ही ऑस्ट्रेलिया की हुई हो लेकिन बिहार के आरा के सौरभ की किस्मत खुल गयी। मंगलवार की रात चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव के सौरभ सिंह के मोबाइल पर 1 करोड़ जीतने का नोटिफिकेशन आया। दरअसल सौरभ लंबे समय से ड्रीम 11 पर टीम बनाते हैं। कई बार उन्हें पैसे गंवाने भी पड़े हैं तो कई बार छुटपुट लाभ भी हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच की सौरभ ने जिन खिलाडियों को लेकर ड्रीम इलेवन पर टीम बनाई, मैच के दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा। जिसके चलते ड्रीम इलेवन के पूल प्राइज में सौरभ टॉप पर रहे और उन्हें 1 करोड़ का इनाम मिला। हालांकि ड्रीम इलेवन में वित्तीय जोखिम भी होता है और कई बार टीम बनाने वालों को संतोष भी करना पड़ जाता है।
क्रिकेट समझते हैं तो ऐसे जीतें लाखों
ड्रीम इलेवन का प्रचार तो टेलीविजन और यूट्यूब पर बहुत चलता है लेकिन ड्रीम इलेवन पर इनाम कैसे जीतें इसकी जानकारी अक्सर कम ही मिलती है। ड्रीम इलेवन एक रियलटाइम क्रिकेट मैच का मनचाही टीम बनाने का गेम है। मैच शुरू होने से पहले कई पूल बनाये जाते हैं जिनमें टीम बनाने की कुछ शर्तें रखी जाती हैं। हर पूल की प्राइज मनी भी अलग अलग होती है। यूजर की टीम में दोनों तरफ के खिलाड़ियों को जोड़ा जा सकता है। यूजर किस खिलाड़ी को जोड़ता है यह उसके मन पर होता है लेकिन टीम में बैट्समैन, आलराउंडर और बॉलर की संख्या निर्धारित होती है। टीम बनाने के लिए पूल के एंट्री राशि का ऑनलाइन भुगतान किया जाता है और उसके बाद टीम बनाई जाती है।
कैसे बनता है लीडरबोर्ड
मैच के खत्म होने के बाद लीडरबोर्ड बनाया जाता है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें रेटिंग पॉइंट्स मिलते हैं। जिस यूजर की टीम में सबसे ज्यादा संख्या में मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी होते है उनकी रैंकिंग की जाती है। रैंकिंग के बाद पहले से निर्धारित पूल प्राइज को लीडरबोर्ड पोजीशन के अनुसार बांट दिया जाता है। क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर पैसे कमाना बहुत आसान है। मैच के दिन लीडरबोर्ड में टॉप करने वाले को ज्यादातर 1 करोड़ रूपये का प्राइज मिलता है। टैक्स कटने के बाद 70 लाख रूपये यूजर के ड्रीम इलेवन अकाउंट में आ जाते हैं। पैन कार्ड के जरिये यूजर पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है।
मनगढंत नामों से बना सकते हैं आईडी
ड्रीम इलेवन पर यूजर अपने मनचाहे नाम से आईडी बना सकता है। बिहार के आरा के 1 करोड़ विजेता सौरभ ने 'जय कंस ब्रह्म बाबा' के नाम से आईडी बनाई थी। अक्सर प्राइज जीतने वाले ज्यादातर यूजर ऐसे ही नामों से टीम बनाते हैं। प्राइज जीतने के बाद उनके बारे में पूरी जानकारी लग पाती है।