कितना स्वच्छ है पटना शहर? बताएंगे स्कूली बच्चे, स्वच्छता को लेकर करेंगे मतदान
पटना शहर कितना स्वच्छ है। इसके बारे में स्कूली बच्चे मतदान के जरिए बताएंगे। शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूल स्वच्छता मतदान में भाग लेंगे। इसके लिए नगर निगम की ओर से प्रत्येक स्कूल में बैलेट बॉक्स...
पटना शहर कितना स्वच्छ है। इसके बारे में स्कूली बच्चे मतदान के जरिए बताएंगे। शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूल स्वच्छता मतदान में भाग लेंगे। इसके लिए नगर निगम की ओर से प्रत्येक स्कूल में बैलेट बॉक्स दिया जाएगा। साथ ही स्वच्छता मत पत्र भी रहेगा, जिसमें शहर की स्वच्छता को लेकर बच्चे मतदान करेंगे। वहीं, स्कूलों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता करायी जाएगी।
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति एवं पटना नगर निगम की ओर से सफाई से सेहत तक कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। पटना के स्कूलों को वैक्सीनेशन के साथ स्वच्छता के लिए भी जोड़ा जा रहा है। पटना नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए स्कूलों के बीच स्वछता मतदान का आयोजन किया जाएगा। वर्चुअल रूप से शहर के सभी स्कूलों के साथ बैठक कर इस योजना की जानकारी दी गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, सिविल सर्जन एवं लगभग 200 से अधिक विद्यालयों के शिक्षक जुड़े रहे।
स्कूलों को दी जाएगी रैंकिंग
शहर के सभी स्कूलों में स्वच्छता मतदान आयोजित किया जाएगा। जहां बच्चे शहर की सफाई के लिए अपना वोट देंगे। इसके साथ ही स्कूलों में विभिन्न स्तर पर पेंटिंग, वेस्ट कॉर्नर एवं ग्रिनरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसके आधार पर स्कूलों की रैंकिंग की जाएगी। टॉप 10 स्कूलों को पटना नगर निगम द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
15 से 18 साल के बच्चों को किया जाएगा शामिल
वैक्सीनेशन के लिए 15 से 18 साल के बच्चों के लिए स्कूलों को तैयारी का निर्देश दिया गया। वहीं, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा स्कूलों को यह निर्देश दिया गया कि बच्चों के वैक्सीनेशन के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करें। वैक्सीनेशन स्थल पर मास्क और सैनेटाइजर आदि का इंतजाम रखें। वहीं, इस दौरान पटना नगर निगम द्वारा स्वच्छता एप की जानकारी बच्चों एवं शिक्षकों को दी जाएगी।