Hindi Newsबिहार न्यूज़How much candidates spend on election campaign for Muzaffarpur and Vaishali Lok Sabha seats

मुजफ्फरपुर व वैशाली लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में कितना खर्च किया? जानिए

मुजफ्फरपुर लोस सीट से 2019 में भाजपा के अजय निषाद, वीआईपी के डॉ. राजभूषण चौधरी सहित 22 मैदान में थे। इन्होंने चुनाव में एक करोड़ 22 लाख 79 हजार 373 रुपये खर्च किए।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 7 April 2024 09:25 PM
share Share

लोकसभा चुनाव का फिर बिगुल बज चुका है। मुजफ्फरपुर में 20 और वैशाली के लिए 25 मई को चुनाव होना है। अब धुंआधार प्रचार शुरू होगा। वैसे बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी स्टार प्रचारक से लेकर टेंट-लाउडस्पीकर तक पर खूब पैसा बहाया था। 2019 में मुजफ्फरपुर और वैशाली सीट से 22-22 उम्मीदवार मैदान में थे। इन्होंने अपने चुनाव प्रचार पर 2.36 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसमें दोनों सीट के विजेता उम्मीदवार का ही खर्च 1.34 करोड़ रुपये था। इसके अलावा बाकी के 21-21 उम्मीदवारों ने भी 1.02 करोड़ रुपये खर्च किए थे। 

बिहार चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरपुर लोस सीट से 2019 में भाजपा के अजय निषाद, वीआईपी के डॉ. राजभूषण चौधरी सहित 22 मैदान में थे। इन्होंने चुनाव में एक करोड़ 22 लाख 79 हजार 373 रुपये खर्च किए। इनमें अजय निषाद ने 65 लाख 90 हजार नौ और राजभूषण निषाद ने 39 लाख आठ हजार 531 रुपये खर्च किये। अजय निषाद को पार्टी से चुनाव लड़ने को 40 लाख रुपये मिले थे और 45 लाख के करीब लोगों ने मदद दी थी। वहीं राजभूषण चौधरी को पार्टी से चुनाव खर्च 27 लाख 72 हजार कई लोगों ने उपहार स्वरूप दिए थे। 

वीणा देवी को उनके पति ने किया था 25 लाख गिफ्ट :
वैशाली सीट से मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने भी 2019 के चुनाव में एक करोड़ 13 लाख 65 हजार 629 रुपये खर्च किया था। इसमें पति दिनेश प्रसाद सिंह से गिफ्ट में मिले 25 लाख रुपये लेकर मैदान में उतरी वीणा देवी ने कुल 65 लाख 49 हजार 474 रुपये खर्च किया था। वहीं चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने 35 लाख 48 हजार 972 रुपये ही खर्च कर सके। वैशाली सीट से 22 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से एक राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी की उम्मीदवार रहे सतीश कुमार मिश्रा ने चुनाव आयोग को चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं दिया। सिर्फ 21 प्रत्याशियों ने ही खर्च का ब्योरा आयोग को दिया।    

थार से लेकर पिकअप तक से किया गया चुनाव प्रचार :
रिपोर्ट के मुताबकि, मुजफ्फरपुर और वैशाली सीट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार सहित कई स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार किये। इस पर भी उम्मीदवारों को खूब खर्च हुआ। चुनाव में थार, एसयूवी, स्कॉर्पियो, पिकअप, ठेला तक से प्रचार किया गया। वीणा देवी ने थार से प्रचार कराया, तो अजय निषाद के लिए ठेला से भी प्रचार हुआ। अजय निषाद ने लाउडस्पीकर आदि पर पांच लाख से अधिक और नाश्ता-पानी पर दो लाख से अधिक का खर्च किया। फूल माला पर सिर्फ 200 रुपये ही खर्च किये। वीणा देवी ने चुनाव रैली आदि में 12 लाख से अधिक, हेलिकॉप्टर से प्रचार में 75 हजार रुपये खर्च किये। नाश्ता-पानी पर 10 हजार 916 रुपये ही व्यय किया। जबकि, रघुवंश प्रसाद सिंह ने पंडाल, स्टेज आदि पर एक लाख 47 हजार, नाश्ता-पानी पर 30 हजार और बैनर-पोस्टर पर करीब 8650 रुपये खर्च किये।

अगला लेखऐप पर पढ़ें