Hindi Newsबिहार न्यूज़honorarium of Shiksha Sevak and Vikas Mitras almost doubled in bihar SAP money also increased Nitish cabinet big decisions

बिहार में शिक्षा सेवक और विकास मित्रों का मानदेय लगभग दोगुना, सैप का भी पैसा बढ़ा, नीतीश कैबिनेट में बड़े फैसले

मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 45 एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट के फैसले के अनुसार राज्य के विकास मित्रों, शिक्षा सेवकों और सैप जवानों के मानदेय में वृद्धि की गई है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाTue, 19 Sep 2023 06:29 PM
share Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कैबिनेट ने 45 प्रस्तावों पर मुहर लगायी। कैबिनेट के एक अहम फैसले के अनुसार सैप, विकास मित्र व शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के मौजूदा मानदेय में भारी बढ़ोतरी की गयी है। विकास मित्र व शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के मानदेय में अब हर वर्ष 5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। यह लाभ हर वर्ष पहली जुलाई से लागू होगा। विकास मित्र का बढ़ा मानदेय 1 सितंबर से जबकि शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के मानदेय में अक्टूबर से बढ़ोतरी होगी।

इस तरह बढ़ा मानदेय:

पद का नाम 

विकास मित्र:
पहले: 13,700 रुपये
अब: 25,000 रुपये

शिक्षा सेवक:
पहले: 11,000 रुपये
अब: 22,000 रुपये

सैप जूनियर कमीशंड आफिसर:
पहले: 20,700 रुपये
अब: 23,800 रुपये

सैप जवान:
पहले: 17,250 रुपये
अब: 19,800 रुपये

रसोइया
पहले: 13,110 रुपये
अब: 15,100  रुपये

छह शहरों में जल निकासी योजना को मंजूरी:
कैबिनेट ने छह शहरों में जल निकासी के लिए सेंटेज सहित स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को मंजूरी दी गयी। इसके तहत सीतामढ़ी के लिए 104.56 करोड़, जहानाबाद के लिए 49.20 करोड़, बोधगया के लिए 91.18 करोड़, पूर्णिया के लिए 87.46 करोड़, बेतिया के लिए 63.56 करोड़, शिवहर के लिए 60.16 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें