होली हैः प्रखंड परिसर में विधायक ने कराया अश्लील डांस, काम छोड़ अधिकारियों ने लिया आनंद
समारोह में अबीर गुलाल तो जमकर उड़ा हीं अतिथियों के मनोरंजन के लिए बार बाला को बुलाया गया था । इस दौरान होली के गीतों पर बार बाला ठुमके लगाती रही। काम के दिन बिना अनुमति के आयोजन किया गया।
होली का रंग छा गया है। होली मिलन समारोहों में रंगों की धमाल के साथ मर्यादाएं भी टूट रही हैं। जहाना बाद के रतनी प्रखंड परिसर में होली के नाम पर जो हुआ वह कानून व्यस्था को शर्मसार कर गया। प्रखंड परिसर में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह के लिए बने स्टेज पर सरकारी नियम कानून को ताख पर रख बार बालाओं का अश्लील डांस कराया गया। डांस प्रोग्राम देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, प्रखंड प्रमुख सोनी कुमारी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में अबीर गुलाल तो जमकर उड़ा हीं अतिथियों के मनोरंजन के लिए बार बाला को बुलाया गया था । इस दौरान होली के रंग बिरंगे गाने पर बार बाला ठुमके लगाती रही। हद तो तब हो गया जब बगैर अनुमति के प्रखंड प्रांगण में कार्य दिवस के दिन ही बार बाला के डांस के लिए मंच बनाया गया।
इसे भी पढ़ें- होली हैः रविशंकर प्रसाद ने थामा मुकेश सहनी का हाथ, वीआईपी ने चखा बीजेपी का मालपुआ; 2025 तक साथ चलेंगे?
इस कार्यक्रम में विधायक से लेकर प्रखंड के कई कर्मी और अंचलाधिकारी भी मौजूद रहे। हालांकि विधायक ने कार्यक्रम में आते ही डांस को बंद करने और बार बालाओं को मंच से नीचे उतारने के लिए कहा। इसके बाद विधायक मंच पर गए और कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। लेकिन विधायक के कार्यक्रम से हटते ही फिर से बार बालाओं का डांस शुरू हो गया।
विदित हो कि दुर्गापूजा पर भी बार बालाओं का डांस कराया गया था। इसको लेकर एफआईआर भी दर्ज की गयी थी। इसके बावजूद होली के मौके पर डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। डांस प्रोग्राम का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में अंचलाधिकारी कौशल्या कुमारी ने बताया कि होली मिलन समारोह कार्यक्रम की मुझे सूचना थी। उसमें डांस प्रोग्राम का सूचना मुझे नहीं थी। अगर बार बालाओं का डांस हुआ है तो वह गलत है। आरोप साबित हुआ तो कार्रवाई होगी।