Hindi Newsबिहार न्यूज़Holi 2024 Government hospital on alert on Holi take these precautions call these numbers in emergency

Holi 2024: होली में अलर्ट पर सरकारी अस्पताल, रखें ये सावधानी, इमरजेंसी में इन नंबरों पर करें फोन

पीएमसीएच में होली को लेकर पांच बेड आपातकाल के लिए सुरक्षित रखा गया है। होली पर ज्यादातर दुर्घटना और अनाप-शनाप खाने-पीने से बीमार लोग अस्पताल पहुंचते हैं। उनका इलाज बिना समय गवांए शुरू हो सकेगा।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाMon, 25 March 2024 12:43 PM
share Share
Follow Us on

होली पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य के अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है। पटना स्थित पीएमसीएच, आईजीआईएमएस इमरजेंसी में तैनात सभी जूनियर डॉक्टरों के साथ वरीय चिकित्सकों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। पीएमसीएच व आईजीआईएमएस में 24 घंटे कंट्रोल रूम काम करेगा। पीएमसीएच अधीक्षक आईएस ठाकुर ने बताया कि होली पर 26 मार्च को ओपीडी बंद रहेगा, लेकिन इमरजेंसी को पूरी तरह एलर्ट रखा गया है। आईजीआईएमएस के उपनिदेशक सह अधीक्षक डॉ.मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल में होली को लेकर पांच बेड आपातकाल के लिए सुरक्षित रखा गया है। 

दरअसल होली पर ज्यादातर दुर्घटना और अनाप-शनाप खाने-पीने से बीमार लोग अस्पताल पहुंचते हैं। इनका इलाज बिना समय गवांए शुरू हो सकेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में होली की छुट्टी 25 मार्च सोमवार को दी गई है। इस दिन अस्पताल का ओपीडी बंद रहेगा लेकिन इमरजेंसी खुला रहेगा जहां मरीजों का इलाज किया जाएगा।

जिलों के पीएचसी भी अलर्ट पर पटना सिविल सर्जन मिथिलेश्वर कुमार ने कहा कि सभी अनुमंडलीय अस्पताल और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द कर दी गई है। एंबुलेंस को भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है। आपात स्थिति में लोग अस्पतालों के सरकारी नंबरों और अनुमंडलीय उपाधीक्षक के नंबर पर मदद प्राप्त कर सकते हैं।

बरतें सावधानी

● होली खेलने से पहले पूरे शरीर में नारियल तेल, सरसों का तेल लगाएं इससे त्वचा को सुरक्षा मिलती है

● बाजार से केमिकल युक्त रंग, गुलाल न लेकर प्राकृतिक ढंग से बने हर्बल रंग, गुलाल का प्रयोग करें

● हमेशा ध्यान रखें कि किसी के आंख, मुंह में रंग, गुलाल न पड़े

● रंग, गुलाल बिना रगड़े हल्के हाथों से लगावें, इससे त्वचा छीलती नही है, रंग, गुलाल आसानी से उतर जाते हैं

● हमेशा सुखा होली यानी रंग, गुलाल से ही खेलें

● रंग, गुलाल छुड़ाने के लिए बार बार साबुन न लगाएं। होली खेलने के बाद ये जरूरी नहीं है कि एक दो दिन में हीं रंग छूट जाए, केमिकल का प्रयोग नहीं करें

● होली खेलने के बाद त्वचा रूखड़ा हो जाता है इसलिए दो तीन दिन मॉश्चराइजर या नारियल तेल लगाएं।

● होली में खान पान में भी सावधानी बरतनी चाहिए

ज्यादा तली चीजें न खाएं

त्योहार में अधिकतर घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, जिसे ज्यादा खाने से अपच, एसिडिटी, पेट दर्द, उल्टी की समस्या हो सकती है। हमेशा हल्का भोजन करें। बार-बार मिठाई या पकवान का सेवन न करें। बहुत तले, मसाला युक्त, फ्राइड बने पकवान से परहेज करें। खाने में फल का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें।

इनपर कर सकते हैं फोन

● पीएमसीएच इंदिरा गांधी आकस्मिक इकाई 0612-2300080

● पीएमसीएच मेडिकल इमरजेंसी 06122300177

● पीएमसीएच पूछताछ केंद्र 06122302266

● पीएमसीएच कंट्रोल रूम 0612- 2300080

● आईजीआईएमएस 9473191807 व टेलीफोन नंबर 06122297099/2297631

● पटना एम्स अस्पताल 9470702184, टेलीफोन नंबर 06122451070

● न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल 8521861020

● एलएनजेपी अस्पताल, राजवंशीनगर 9431022000

● एंबुलेंस सेवा डायल 108, 112
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें