Hindi Newsबिहार न्यूज़High level meeting regarding increasing infection of Corona bihar CM Nitish kumar said Central government is not giving vaccine

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर हाईलेवल मीटिंग, सीएम नीतीश बोले- बिहार को वैक्सीन नहीं दे रही केंद्र सरकार

कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में और अधिक टेस्टिंग कराने का सीएम नीतीश ने आदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था रखें।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाMon, 10 April 2023 04:47 PM
share Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना का टीका उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार अपनी तरफ से कोरोना का टीका खरीदकर लोगों का टीकाकरण जारी रखेगी। मुख्यमंत्री के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने 25 हजार टीका के खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक अणे मार्ग में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और कई निर्देश पदाधिकारियों को दिये। 

सीएम नीतीश ने अधिकारियों से पूरे राज्य में अधिक-से-अधिक जांच कराने के लिए कहा। जितनी अधिक जांच होगी, कोरोना संक्रमण के मामलों का पता चलेगा। कोरोना के मामले घटे या बढ़े इसकी निरंतर जांच जारी रखें। अस्पतालों में मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था रखें। अस्पतालों में सभी प्रकार की दवायें एवं उपकरण उपलब्ध रखें। ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोग मास्क का प्रयोग करें। सभी को अलर्ट और एक्टिव रहना होगा। राज्य के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करायें एवं सभी प्रकार की तैयारियां रखें। 

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले दो-तीन दिनों से बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। बिहार में अभी भी प्रतिदिन कोरोना की बड़ी संख्या में जांच हो रही है। अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है, उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही है। देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच छह लाख के करीब है, जबकि बिहार में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच आठ लाख से ज्यादा हो रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें