Hindi Newsबिहार न्यूज़Hena Shahab filed nomination as independent candidate in Siwan supporters seen wearing saffron yellow Dupattas

सीवान में हिना शहाब ने किया निर्दलीय नामांकन, भगवा और पीला गमछा पहने दिखे समर्थक

सीवान से पूर्व सांसद एवं दिवंगत बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय पर्चा भर दिया है। मंगलवार को सीवान में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सीवानTue, 30 April 2024 04:00 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के दिवंगत बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बीवी हिना शहाब ने सीवान सीट से लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन किया। हिना शहाब ने मंगलवार को सीवान समाहरणालय में पहुंचकर अपना नामांकन किया। वह समाहरणालय कैंपस में पैदल ही करीब साढ़े 10 बजे नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचीं। इस दौरान हिना शहाब के समर्थक भगवा और पीला गमछा पहने नजर आए। उनके निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने से सीवान में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। 

हिना शहाब के नामांकन दाखिल किए जाने की जानकारी उनके समर्थकों को भी कुछ देर पहले ही मिली। जैसे ही उनके समर्थकों को पता चला, वे समाहरणालय पर जुटने लगे। हालांकित, तब तक हिना पर्चा दाखिल करने के लिए अंदर प्रवेश कर चुकी थीं। उनके साथ पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लीलावती गिरि, संजय सिंह मुखिया, अजय भास्कर चौहान , जिलाध्यक्ष मुखिया संघ सीवान समेत कुल पांच लोग शामिल है। 

खास बात यह है कि नामांकन के दौरान हिना शराब के साथ जो भी नजर आए, उनके कंधे पर पीला गमछा था। साथ ही बाहर रोड पर भी जो कुछ समर्थक दिख रहे थे, वे भी इसी तरह के गमछे डाले हुए थे। हिना शहाब को नामाकंन पत्र दाखिल करने में करीब दो घंटे का समय लगा। इसके बाद उन्होंने बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत की।

हिना शहाब ने कहा कि वे नहीं चाहतीं हैं कि उनके समर्थक इस कड़ी धूप और तेज गर्मी में परेशान हों, इसीलिए उन्होंने सरलता से दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने आगे कहा कि सीवान मेरा परिवार है। सीवान को विकास के मामले में आगे बढ़ाने के लिए सदैव आगे रहेंगी।

शहाबुद्दीन की मौत के बाद हिना शहाब उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। वह शहाबुद्दीन के वोटबैंक के दम पर निर्दलीय ही चुनाव लड़ रही हैं। शहाबुद्दीन आरजेडी से सीवान से सांसद रहे थे। हालांकि, उनके निधन के बाद परिवार के लोगों की लालू एवं तेजस्वी यादव से दूरियां बढ़ गईं। हिना शहाब ने आरजेडी नेतृत्व पर शहाबुद्दीन के परिवार को अकेले छोड़ देने का आरोप भी लगाया। यही कारण है कि लालू यादव के मनाने के बाद भी हिना शहाब अड़ी रहीं और आरजेडी के बजाय निर्दलीय मैदान में उतर गई हैं।

सीवान लोकसभा सीट से जेडीयू ने मौजूदा सांसद कविता सिंह का टिकट काटकर विजयलक्ष्मी कुशवाहा को आगामी चुनाव में उतारा है। वहीं, आऱजेडी ने पूर्व विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। हिना शहाब भी निर्दलीय मैदान में हैं। ऐसे में सीवान में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें