Hindi Newsबिहार न्यूज़heavy traffic movement in patna after nitish govt lift covid 19 lockdown asi says people are roaming unnecessarily

बिहार अनलॉक: पटना में दिखी लोगों की भीड़, पुलिस ने कहा- सुबह से काट रहे हैं चालान, नहीं समझ रहे लोग

बिहार सरकार ने बुधवार से राज्य में लागू लॉकडाउन हटा दिया है। लोगों को शाम सात बजे तक निजी-सार्वजनिक वाहनों और पैदल आवागमन की अनुमति दी गई है। ऐसे में राजधानी पटना की सड़कों पर वाहनों की भारी भीड़...

Sneha Baluni एएनआई, पटनाWed, 9 June 2021 01:18 PM
share Share

बिहार सरकार ने बुधवार से राज्य में लागू लॉकडाउन हटा दिया है। लोगों को शाम सात बजे तक निजी-सार्वजनिक वाहनों और पैदल आवागमन की अनुमति दी गई है। ऐसे में राजधानी पटना की सड़कों पर वाहनों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। चालान कटने के बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं हैं।

पटना में एएसआई मिथिलेश कुमार सुमन ने कहा, 'लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। हम उनसे ऐसा न करने का अनुरोध करते हैं। मैं सुबह से जुर्माना वसूल रहा हूं लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं हैं।' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक में मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद लॉकडाउन को खत्म करके पाबंदियों के साथ नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया।

 

— ANI (@ANI) June 9, 2021

 

शाम 7 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
लॉकडाउन खत्म होने की जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लॉकडाउन खत्म करते हुए शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4:00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5:00 बजे अपराह्न तक बढ़ेगी। ऑनलाइन शिक्षण कार्य किए जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़-भाड़ से बचने की आवश्यकता है।'

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पाबंदियों पर निर्णय हुआ और गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया। बाद में मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, डीजीपी एसके सिंघल और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने पाबंदियों और छूट की जानकारी ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें