Hindi Newsबिहार न्यूज़Heads up in Bihar NDA nitish government will go away if cabinet is expanded Lalu yadav party RJD claims

बिहार NDA में सिर फुटव्वल, कैबिनेट विस्तार हुआ तो चली जाएगी सरकार; लालू की आरजेडी का दावा

जिस दिन बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ, उसी दिन सरकार चली जाएगी। यह कहना है आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी है। उन्होंने कहा है कि एनडीए में सिर फुटव्वल की स्थिति है।

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 14 March 2024 02:34 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में गुरुवार को होने वाला मंत्रिमंडल विस्तार टल गया है। इसे लेकर अब विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा करते हुए कहा है कि बिहार में कैबिनेट विस्तार हुआ तो सरकार चली जाएगी। गुरुवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार में सरकार तो बना ली, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है। अनुमान लगाया जा रहा था कि 14 मार्च को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इस बीच खबर आई कि कैबिनेट विस्तार टल गया। इससे साफ पता चलता है कि एनडीए के अंदर सिर-फुटव्वल है। जिस दिन मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, उसी दिन बिहार में सरकार चली जाएगी। 

वहीं दूसरी ओर आरजेडी प्रवक्ता के बयान पर जेडीयू ने भी पलटवार किया है। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। न सिर्फ मंत्रिमंडल का विस्तार बल्कि एनडीए में सीटों का बंटवारा एकदम सही समय पर पूरे समन्वय के साथ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए नेचुरल एलाइंस रहा है और जनता का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है। 

जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि अब इन मसलों को लेकर महागठबंधन के लोग बेचैन हैं। आने वाले समय में क्या होगा किसी को नहीं पता। उन्होंने कहा कि सत्ता से बेदखल होने का जो उनका विलाप है, वो आज तक बंद नहीं हुआ है। इसलिए एनडीए के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी ये लोग करते रहते हैं। गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ बैठक की थी। अब कयास लगाया जा रहा है कि शुक्रवार को कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें