BSNL के अच्छे दिन, डेली बिक रहे 8-10 हजार सिम; जियो, एयरटेल ने बढ़ाया था दाम
प्राइवेट सेक्टर के टेलिकॉम ऑपरेटरों की ओर से सेवाओं का शुल्क और सिम की कीमत बढ़ा दिए जान से बीएसएनएल के अच्छे दिन आ गए हैं। बड़ी संख्या में यूजर एयरटेल और जियो से शिफ्ट हो बीएसएनएल का रुख कर रहे हैं।
देश की सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) की पूर्णत स्वदेशी 4जी मोबाइल सेवा के अंतर्गत पूरे बिहार में 4जी के 113 नए बीटीएस चालू हो गए हैं। वहीं इस महीने 4जी के 400 अतिरिक्त बीटीएस लगाए जाएंगे। दिसंबर तक पूरे बिहार में 4जी सेवा शुरू हो जाएगी। प्राइवेट सेक्टर के टेलिकॉम ऑपरेटरों की ओर से सेवाओं का शुल्क और सिम की कीमत बढ़ा दिए जान से बीएसएनएल के अच्छे दिन आ गए हैं। बड़ी संख्या में मोबाइल यूजर एयरटेल और जियो से शिफ्ट होकर बीएसएनएल का रुख कर रहे हैं। कई लोग निजी ऑपरेटर के पैरलल बीएसएनएल की सेवा ले रहे हैं। प्रति दिन सरकारी कंपनी के आठ से दस हजार सिम बिक रहे हैं।
बीएसएनएल के बिहार सर्किल के नए मुख्य महाप्रबंधक शंकर प्रसाद ने बताया कि सासाराम के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जहां पहले नेटवर्क नहीं थे वैसे जगहों पर 4जी सेचुरेशन वाले 10 बीटीएस चालू किए गए हैं। बीटीएस उपकरण भारतीय उपक्रम सी डॉट, तेजस और टीसीएस की संयुक्त साझेदारी से बनाए हुए हैं। मालूम हो कि बिहार में बीएसएनल के नए 4जी सिम की बिक्री भी बढ़ गई है। रोजाना 8 हजार से 10 हजार सिम बिक रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में करीब 30 हजार नए उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े हैं। इसे लेकर महाप्रबंधक विक्रय और विपणन जगदीश चंद्र, वरिष्ठ महाप्रबंधक इंटरप्राइज बिजनेस अनिमेष कुमार आदि की मौजूदगी में केक काटकर इसका जश्न मनाया गया।
हालांकि बीएसएनएल को अपनी सेवा में और सुधार करने की जरूरत है। कई निजी कंपनियों ने 5जी की सेवा शुरू कर दिया है। लोगों के बीच हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस की भारी मांग है। इंटरनेट पर लोगों की बढ़ती आवश्यकता और लोड को की वजह से स्पीड बढ़ाने की जरूरत है। बीएसएनएल अभी 4जी सेवा दे रहा है। आम उपभोक्ता बीएसएनएल से 5जी सर्विस शुरू करने की मांग कर रहे हैं।