इंटर परीक्षा देने आई छात्रा को हुआ लेबर पेन, बच्ची के जन्म पर सेंटर में बंटी मिठाई, सदर अस्पताल में भर्ती
बिहार में इन दिनों इंटर की परीक्षा चल रही है। भागलपुर में परीक्षा के दौरान एक छात्रा के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। जिले के उर्दू बालिका विद्यालय असानंदपुर में इंटरमीडियट की परीक्षा के...
बिहार में इन दिनों इंटर की परीक्षा चल रही है। भागलपुर में परीक्षा के दौरान एक छात्रा के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। जिले के उर्दू बालिका विद्यालय असानंदपुर में इंटरमीडियट की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
जानकारी के अनुसार, छात्रा दूसरी पाली में इंटर मुस्लिम उर्दू हाई स्कूल में परीक्षा देने के लिए आई थी। इसी बीच उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद केंद्राधीक्षक ने सरकारी एंबुलेस बुलाकर उसे सदर अस्पताल भिजवा दिया। यहां डॉक्टरों ने छात्रा का सुरक्षित प्रसव कराया। बच्चे के जन्म के बाद एग्जाम सेंटर में मिठाई बंटी। डीईओ ने बताया कि छात्रा जून में होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल हो सकती है।
भागलपुर के डीईओ संजय कुमार ने कहा, 'भागलपुर में इंटर की परीक्षा के दौरान एक छात्रा को प्रसव पीड़ा के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। छात्रा जून में होने वाली विशेष परीक्षा में बैठ कर परीक्षा दे सकती है।' वहीं केंद्राधीक्षक ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे परीक्षार्थी को लेबर पेन शुरू हुआ। मैंने तुरंत फोन किया और जिला प्रशासन ने एंबुलेंस भेज दी। इसके बाद परीक्षार्थी को अस्पताल भेजा गया। जहां लगभग 4.30 बजे उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। परीक्षा खत्म होने के बाद सेंटर पर मिठाई बांटी गई।