बेखौफ बदमाश: कटिहार में आटा मिल संचालक की गोली मारकर हत्या, हादसा समझ मेडिकल कॉलेज में कराया था भर्ती
कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नकीपुर में आटा मिल संचालक मिंटू कुमार सिन्हा (35) को बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक के पिता मनोज कुमार सिन्हा के बयान पर कोढ़ा थाना में अज्ञात...
कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नकीपुर में आटा मिल संचालक मिंटू कुमार सिन्हा (35) को बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक के पिता मनोज कुमार सिन्हा के बयान पर कोढ़ा थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि दक्षिण सिमरिया पंचायत के नकीपुर निवासी मिंटू कुमार सिन्हा एक जनवरी को अपनी पत्नी व बच्चे के साथ सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज स्थित ससुराल आया था। शनिवार की शाम किसी ने मोबाइल पर गेहूं देने की बात कही। गेहूं डिलिवरी को लेकर वे कटिहार से अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में पंडित चौक के समीप अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गया। सड़क किनारे गिरे हुए देख कर स्थानीय लोगों ने कोलासी शिविर प्रभारी को सूचना दी।
कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी धीरेन्द्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना में घायल होने का मामला समझकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कटिहार भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान देखा की मृतक की पीठ पर दो गोली मारने के निशान हैं।
थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत की सूचना पर मृतक के ससुराल व गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटवी फुटेज खंगाला जा रहा है। वैज्ञानिक तरीके से जांच तेज कर दिया गया है। एसडीपीओ ओम प्रकाश घटना की जानकारी ली और बदमाशों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया।