Hindi Newsबिहार न्यूज़Fish farming Hatchery Fish subsidy Machli palan me anudan Fisheries

मछली पालकों के लिए सौगात, नया तालाब और हैचरी निर्माण में 90 प्रतिशत तक सरकार देगी अनुदान, मछली बेचने के लिए गाड़ी और आइस बॉक्स खरीद में भी अनुदान का लाभ

मछली उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार मछली उत्पादकों को 90 प्रतिशत तक अनुदान देगी। नया तालाब और हैचरी निर्माण में यह अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावे मछली को बाजार तक पहुंचाने के लिए वाहन और...

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 21 Aug 2021 11:54 AM
share Share
Follow Us on

मछली उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार मछली उत्पादकों को 90 प्रतिशत तक अनुदान देगी। नया तालाब और हैचरी निर्माण में यह अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावे मछली को बाजार तक पहुंचाने के लिए वाहन और आइस बॉक्स की खरीद के लिए भी अनुदान दिया जाएगा। फिलहाल अनुसूचित जाति और अुसूचित जन जाति के मछली पालकों को इसका लाभ मिल सकेगा।

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए इस मद में 17 करोड़ की राशि की स्वीकृति सरकार से मिल गयी है। इसमें नीजी जमीन पर बनाए गये तालाब की योजना में भी लाभ दिया जाएगा। पट्टे की जमीन के मामले में नौ साल के निबंधित पट्टे वाली योजना में इसका लाभ मिल सकेगा। अनुदान की राशि चरणवार दी  जाएगी।

उत्पादित मछलियों को जल्द-से-जल्द बाजार तक पहुंचा देने में भी अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। छोटे मत्स्य पालकों के लिए मोपेड और आइस बॉक्स पर अनुदान मिलेगा तो बड़े उत्पादकों को तीन पहिया, चार पहिया वाहन की खरीद पर अनुदान मिलेगा। आइस बॉक्स वाले मोपेड की खरीद पर 50 हजार, तिपहिया वाहन के लिए 2.80 लाख और चारपहिया वाहन खरीदने के लिए 4.80 लाख रुपये  कीमत के आधार पर अनुदान का लाभ मिलेगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें