Hindi Newsबिहार न्यूज़First JDU then Pawan Singh now Misa Bharti Khesari Lal Yadav is campaigning for everyone

पहले जेडीयू, फिर पवन सिंह, अब मीसा भारती; सबका प्रचार कर रहे हैं खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इससे पहले खेसारी लाल ने जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा के लिए भी प्रचार किया था।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाWed, 29 May 2024 10:46 PM
share Share

बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन समर्थित आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के पक्ष में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव पहुंचे। इस दौरान मंच पर मीसा भारती के दोनों भाई तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। दरअसल, खेसारी लाल यादव इन दिनों अलग-अलग राजनीति पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा के पक्ष में खेसारी लाल यादव प्रचार करने पहुंचे थे। इस बीच मंगलवार, 28 मई को काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह के लिए खेसारी लाल यादव ने वोट मांगा।

पवन सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे खेसारी लाल यादव ने कहा था कि जब राजनेता अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर रहे हैं, जनता के विकास के कार्यों को नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए हम जैसे अभिनेता को चुनावी मैदान में कूदना पड़ रहा है। अगर जनता पवन सिंह को अपना आशीर्वाद देती है तो काराकाट लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सकेगा।

गौरतलब है कि सातवें और अंतिम चरण के तहत पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा। इस सीट पर एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव और महागठबंधन से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के बीच कड़ा मुकाबला है। मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार में लालू परिवार ने पूरी ताकत यहीं झोंक दी है। वहीं भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव छठी बार सांसद बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें