पहले दरभंगा अब नवादा; मुहर्रम जुलूस में लहराया फिलिस्तीनी झंडा, वीडियो वायरल होने पर तीन धराए
बिहार के दरभंगा के बाद अब नवादा से जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है। और पूछताछ में जुट गई है।
बिहार के नवादा जिले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडे लहराने का वीडियो रविवार की शाम वायरल हुआ। घटना जिले के धमौल बाजार की बतायी जाती है। जहां कुछ लोग जुलूस की शक्ल में जा रहे थे। वीडियो की जानकारी मिलने पर एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर जांच व कार्रवाई के लिए टीम गठित की गयी।
टीम ने देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी कर कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इसके बाद तीन लोगों को पकरीबरावां थाने लाया गया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने धमौल से फिलिस्तीनी झंडा बरामद कर लिया। पुलिस ने तीन लोगों के पकड़े जाने की पुष्टि की है। इनमें से एक युवक व दो विधि विरुद्ध बालक बताये जाते हैं।
पुलिस के मुताबिक रविवार को धमौल बाजार में कुछ लोगों द्वारा एक छोटा जुलूस निकाला गया। इस जुलूस की पुलिस को न तो जानकारी थी और न ही इसके लिए लाइसेंस लिया गया था। इसी जुलूस में कुछ लोग अन्य झंडों के साथ फिलिस्तीनी झंडे को हाथ में लेकर लहरा रहे थे।
जुलूस समाप्त होने के बाद शाम करीब सात बजे पुलिस को वायरल वीडियो मिला। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी। एसडीपीओ महेश चौधरी ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा झंडा बरामद कर लिया गया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
इससे पहले दरभंगा जिले में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का मामला सामने आया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी। बीते शुक्रवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने फिलीस्तीन का झंडा लहरा दिया। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।