Hindi Newsबिहार न्यूज़FIR filed against railway officials and employees in Seemanchal Express derail in Bihar case

Seemanchal Train Accident: रेलवे के अफसरों व कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज

Seemanchal Express Accident: सोनपुर रेलमंडल के हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर रविवार की सुबह हुए भीषण रेल हादसे में दो चाचा और दादी को खोने वाले हैदर अली ने रेलवे के पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर...

निज संवाददाता हाजीपुर।Tue, 5 Feb 2019 09:05 AM
share Share

Seemanchal Express Accident: सोनपुर रेलमंडल के हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर रविवार की सुबह हुए भीषण रेल हादसे में दो चाचा और दादी को खोने वाले हैदर अली ने रेलवे के पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्य में लापरवाही की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। हाजीपुर के राजकीय रेल थाने में घटना के बाद रविवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद परिजनों का शव लेकर वे पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए। पुलिस की टीम ने घटना के कारणों और ट्रैक मेंनटेनेंस के कार्य में लापरवाही की प्राथमिकी के बाद कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अनुसंधान शुरू कर दिया है। 

सीमांचल एक्सप्रेस रेल हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें पश्चिम बंगाल के उत्तरी दीनाजपुर जिले के नूरी नगर कोना कमात निवासी तीन लोगों की मौत हो गई थी। ये तीनों एक ही परिवार के रहने वाले थे। दो चाचा और एक दादी की मौत के बाद उनके परिवार के सदस्य पश्चिम बंगाल के उत्तरी दीनाजपुर जिला नूरी नगर कोना कमात निवासी हैदर अली ने राजकीय रेल थाने में रेलवे के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करवाई और लापरवाही का आरोप लगाया।

इस संबंध में राजकीय रेल थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्रा ने सोमवार की शाम बताया कि प्राथमिकी की प्रति वरीय पुलिस अधिकारियों को भेज दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हैदर अली अपने दो चाचा और दादी की मौत की सूचना के बाद घटनास्थल पर गए थे वहां ट्रैक को देखा। इसके बाद पुलिस के समक्ष बयान देकर  प्राथमिकी दर्ज कराई। वे यहां अपने परिजनों के शव लेने के लिए पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार सूचक का कहना है कि इस रेलखंड के ट्रैक के मेनटेंनेंस पर संबिधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण भीषण रेल दुर्घटना हुई। इसमें मेरे दो परिवार के दो चाचा और एक दादी सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही तीन दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से जांच और न्याय की लगाई गुहार
हैदर अली ने अपने दो चाचा और दादी का शव लेकर अपने घर निकलने से पहले पुलिस से इस मामले की जांच करने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को तेजी से जांच करने का भरोसा दिलाया। पुलिस के अनुसार हैदर अली के चाचा मो. शमशुदीन आलम, अंसार आलम और उनकी दादी शायदा खातून की रेल दुर्घटना में मौत हो गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें