Hindi Newsबिहार न्यूज़Father molests married daughter after telling Asaram story obscene act

शर्मनाक: पिता ने बेटी को कमरे में बुलाया, फिर आसाराम का किस्सा सुनाकर की अश्लील हरकत

बिहार के खगड़िया जिले के एक नामी शख्स ने दिल्ली में अपनी विवाहित बेटी के साथ गलत काम किया। बेटी के मुताबिक पति के सोने के बाद पिता ने आसाराम का किस्सा सुनाकर उसके साथ अश्लील हरकत की।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, खगड़ियाFri, 15 July 2022 01:10 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के खगड़िया जिले के एक शख्स ने बलात्कार के मामले में जेल में बंद आसाराम का किस्सा सुनाकर अपनी विवाहित बेटी के साथ अश्लील हरकत की। आरोपी जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर बाजार का रहने वाला है। यह घटना दिल्ली में हुई। आरोपी की बेटी ने दिल्ली के टिगरी पुलिस थाने में अपने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पिता ने अपने बेटी पर जायदाद में हिस्सा लेने के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक जमालपुर बाजार निवासी एक शख्स अपनी बेटी के साथ दिल्ली के एक फ्लैट में रह रहा था। बेटी ने दिल्ली के टिगरी थाना में चार जून को प्राथमिकी दर्ज कराई। विवाहित बेटी ने बताया कि उसके पिता भी उनके साथ फ्लैट में रहते थे। एक दिन पति के सोने के बाद पिता ने उसे एक दिन अपने कमरे में बुलाया। फिर आसाराम का किस्सा सुनाकर जबर्दस्ती करने लगे। जब पिता के कुकृत्य का विरोध किया तो पिता जबरन उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। 

वह काफी जोर से चीखने चिल्लाने लगी और हाथ छुड़ाकर वहां से निकल गई। इसके बाद पूरी कहानी अपने पति और भाई को बताई। आरोपी पिता ने बताया कि उसकी बेटी पैसे और जायदाद में हिस्सा लेने के लिए ब्लैकमेल कर रही है। उन्होंने इस तरह की हरकत से साफ इंकार किया।  मामले में खगड़िया के गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि दिल्ली के एक थाने में एफआईआर हुई है। ये केस भी दिल्ली का है। वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें