बिहार में फर्जी नौकरी रैकेट इंटर स्टेट गिरोह का भंडाफोड़; सीबीआई में छह पर FIR, तीन गिरफ्तार
सीबीआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने पिछले तीन दिनों में पटना, मंगलुरु, बेंगलुरु और धनबाद में नौ ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 10-15 लाख रुपये लेता था।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीअीबाई) ने एक फर्जी नौकरी रैकेट के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। शुक्रवार को एजेंसी ने जिसमें छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। बिहार के अररिया जिला के विशाल उर्फ अभिषेक समित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पिछले दो वर्षों में इस गिरोह ने सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपये इकट्ठा किए थे। सीबीआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने पिछले तीन दिनों में पटना, मंगलुरु, बेंगलुरु और धनबाद में नौ ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। सीबीआई के अनुसार गिरोह सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 10-15 लाख रुपये लेता था।
इसे भी पढ़ें- पटना में बिल्डर आलोक शर्मा को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, दिसंबर में दोस्त मंटू शर्मा की हुई थी हत्या
नागपुर,धनबाद,पटना और बक्सर और बेंगलुरु में नौकरी चाहने वालों को दिया गया था फर्जी प्रशिक्षण
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने पटना, मुंबई, बेंगलुरु और धनबाद सहित नौ स्थानों पर तलाशी ली। इसमें मुंबई के साकीनाका में दो फर्जी प्रशिक्षण केंद्र पटना और बक्सर में एक फर्जी प्रशिक्षण केंद्र शामिल था। इनमें कथित तौर पर नौकरियों के लिए फर्जी नियुक्तियों के बाद लगभग 25 नौकरी चाहने वालों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। तलाशी के दौरान फर्जी कॉल लेटर, फर्जी नियुक्ति पत्र, नौकरी चाहने वालों के फर्जी प्रशिक्षण डोजियर जैसे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैँ।