कटिहार में धराया फर्जी साइबर SP, टारगेट पर लड़कियां, अश्लील वीडियो बना करता था वसूली
शम्स तबरेज के बारे में बिहार के पटना ,औरंगाबाद मुंगेर, झारखंड के धनबाद और गिरिडीह, राजस्थान के अरवल और पश्चिम बंगाल के कोलकाता थाने में भी कई प्रकार की शिकायत दर्ज है। वर्ष 2024 से यह काम करता था।
कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबारी स्थित पान दुकान से पटना साइबर शाखा का एसपी बनकर बिहार के साथ झारखंड ,पश्चिम बंगाल व राजस्थान में साइबर अपराध करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान कोढ़ा के जुराबगंज निवासी शम्स तबरेज के रूप में हुई है।
कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि साइबर थाना को ठग के दो मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये गये थे। संबंधित मोबाइल नंबर के बारे में दूसरे राज्य से और गृह मंत्रालय के पोर्टल से भी ठगी व झांसा देने की शिकायत आ रही थी। इस नंबर से नाबालिग लड़की और अन्य जगहों पर काम करने वाले महिलाओं से भी संपर्क किया जा रहा था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी एसपी शब्स तबरेज पूर्व में बंगलोर में रहता था। वहीं से साइबर क्राइम का तकनीक सीखा था।
डेटिंग एप से नंबर निकाल जाल में फंसाता था
एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शम्स तबरेज के बारे में बिहार के पटना ,औरंगाबाद मुंगेर, झारखंड के धनबाद और गिरिडीह, राजस्थान के अरवल और पश्चिम बंगाल के कोलकाता थाने में भी कई प्रकार की शिकायत दर्ज है। वर्ष 2024 से साइबर क्राइम का एसपी बनकर ठगी करता था। यह बात सामने आई है कि वह डेटिंग एप से लड़कियों और महिलाओं का मोबाइल नंबर निकाल कर बात करता था।
पुलिस बनकर कॉल करे तो करें शिकायत
एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस बनकर कॉल करने वालों के प्रति लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष या अनुसंधानकर्त्ता के नाम पर कॉल कर कर पैसे की मांग करने वालों के खिलाफ निकटतम थाना में पहुंच कर इसकी शिकायत करें। जरूरत हो तो वरीय पुलिस पदाधिकारियों में एसपी, डीएसपी , इंस्पेक्टर को भी जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत साइबर थाना पहुंच कर करें।
अश्लील वीडियो बना करता था ब्लैकमेल
लड़कियां-महिलाएं जब डर जाती तो उन लड़की और महिलाओं को वीडियो कॉल कर बात करने पर मजबूर कर अश्लील वीडियो बना लेता था। इस अश्लील वीडियो फोटो के माध्यम से वह ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था। वीडियो को पोर्न साइट पर बेचकर भी पैसे की उगाही आरोपी किया करता था। एसपी ने बताया कि इस अपराध की गिरफ्तार नकली एसपी के पास से दो मोबाइल नंबर बरामद किया गया है। दोनों मोबाइल नंबर के विश्लेषण से लड़कियों और महिलाओं के साथ वीडियो कॉल कर अश्लील एवं वीडियो बनाने व आरोपी के नकली एसपी होने की बात पुष्ट हुई है।
एसपी ने बताया कि जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि गिरफ्तार शम्स तबरेज कटिहार मेडिकल कॉलेज के छात्रों और चिकित्सकों का अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था। साथ ही धमकी देते था की न्यूड अश्लील फोटो वायरल हो रहा है। अगर एफआइआर दर्ज करना चाहते हैं, तो मुझसे बात करो।