Hindi Newsबिहार न्यूज़Fake Adhar Card racket operating from Beur Jail Patna Bihar STF exposed

बेऊर जेल से फर्जी आधार-पैन बनाने का चलता है रैकेट, बिहार एसटीएफ की छापेमारी में ऐसे खुली पोल

सारे आधार कार्ड बनाने के बाद आयुष ने उसे नवनीत के मोबाइल पर भेज दिया। इसके बाद नवनीत ने उसे व्हाट्स एप के माध्यम से बेउर जेल में बंद शिवम और नत्था को भेजा। वहीं से फाइनल ऑर्डर दिया गया तो कार्ड बना।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSat, 3 Aug 2024 07:36 AM
share Share

बिहार एसटीएफ की छापेमारी में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। इसका संपर्क बेऊर जेल में बंद कई अपराधियों से हैं। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद पटना पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो परत दर परत कई राज खुलते चले गये। पता चला है कि बेउर जेल में बंद दो अपराधियों शिवम कुमार और सुजीत कुमार नत्था ने हाथीदह थानांतर्गत अउंटा गांव के रहने वाले नवनीत कुमार को फर्जी आधार कार्ड बनवाने को कहा था। 

सुजीत और शिवम दोनों नवनीत के दोस्त हैं। नवनीत ने शास्त्रीनगर थानांतर्गत शिवपुरी के कपिला कॉम्प्लेक्स स्थित लगन स्टूडियो नाम की दुकान के मालिक आयुष वर्मा से कई फर्जी आधार कार्ड बनवाए। उसने गोपालगंज के आदित्य सिंह (एतवा, गोपालगंज), गया के साहिल सिंह (गेवाल बिगहा, गया), लखनऊ के अंकित मिश्रा ( चारबाग, लखनऊ, यूपी) और यूपी के रौशन दुबे (डालमियां नगर, यूपी) के नाम का आधार कार्ड बनाने को कहा। सारे आधार कार्ड बनाने के बाद आयुष ने उसे नवनीत के मोबाइल पर भेज दिया। इसके बाद नवनीत ने उसे व्हाट्स एप के माध्यम से बेउर जेल में बंद शिवम और नत्था को भेजा। उसके मोबाइल से पुलिस ने चारो आधार कार्ड की कॉपी बरामद की है। इस बाबत शास्त्रीनगर थाने में आयुष वर्मा, नवनीत, शिवम कुमार और सुजीत उर्फ नत्था के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शास्त्रत्त्ीनगर थाने से नवनीत और आयुष को पुलिस ने जेल भेज दिया।

एडोब फोटोशॉप के जरिये करते थे फर्जीवाड़ा

फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह एडोब फोटोशॉप के माध्यम से सारा खेल करता था। जाली आधार कार्ड को इस तरीके से बना दिया जाता था कि एक नजर में कोई भी उसे नहीं पकड़ सकता। आयुष पैन कार्ड व जन्म प्रमाणपत्र भी बनाता था। हालांकि पुलिस इस पहलू पर जांच कर रही है कि ये दोनों कागजात फर्जी तरीके से बनाये जाते थे या नहीं।

जेल में धड़ल्ले से चल रहा व्हाट्स एप

बेऊर जेल के बंदी धड़ल्ले से व्हाट्स एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल में कई ऐसे मामले सामने आये हैं जिनमें बेऊर जेल से घटना की साजिश रचने का खुलासा हुआ है। सुबोध सिंह गिरोह ने जेल से ही पूर्णिया में तनिष्क शोरूम में लूट की साजिश रच डाली।

जिस दुकान में फर्जी आधार कार्ड बनाया जाता था वहां से पुलिस ने कई पेन ड्राइव, मोबाइल व हार्डडिस्क बरामद किये हैं। सिटी एसपी चंद्र प्रकाश के मुताबिक पुलिस बरामद हार्ड डिस्क की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें