Hindi Newsबिहार न्यूज़Electricity will become cheaper in Bihar from April 1 how much relief will be given Read the new rate list

1 अप्रैल से बिहार में सस्ती होगी बिजली, कितनी मिलेगी राहत? पढ़िए नई रेट लिस्ट

एक अप्रैल यानी कल से प्रदेश में बिजली की दरों में कटौती होने वाली है। बिजली उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट सस्सी बिजली मिलेगी। राज्य सरकार ने सब्सिडी को बरकरार रखा है।

1 अप्रैल से बिहार में सस्ती होगी बिजली, कितनी मिलेगी राहत? पढ़िए नई रेट लिस्ट
Sandeep कार्यालय संवाददाता, पटनाSun, 31 March 2024 01:16 AM
हमें फॉलो करें

आगामी एक अप्रैल से राज्य के दो करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। विद्युत विनियामक आयोग की ओर से दिए गए फैसले के बाद राज्य सरकार ने सब्सिडी जारी रखी है। इस कारण हरेक श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को मौजूदा वित्तीय वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रति यूनिट 15 पैसे सस्ती बिजली मिलेगी।

नई बिजली दर लागू होने से कुटीर ज्योति वाले को 1.97 रुपए प्रति यूनिट, ग्रामीण घरेलू को 2.45 रुपए प्रति यूनिट, शहरी घरेलू को 100 यूनिट तक 4.12 रुपए प्रति यूनिट और 100 यूनिट से अधिक खपत पर 5.52 रुपए प्रति यूनिट लगेंगे। फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उपभोक्ताओं को पहले की तरह फिक्स चार्ज लगेगा। कुटीर ज्योति को 20 रुपए, ग्रामीण घरेलू को 40 रुपए और शहरी घरेलू को 80 रुपए प्रति किलोवाट प्रति महीने लगेंगे।

वहीं एबी स्विच लगाने के लिए रविवार को नॉर्थ एसके पुरी फीडर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान एएन पथ, विवेकानंद मार्ग, तिलक मार्ग, रामकृष्णापथ, अमरकुंज रोड, गीतांजलि रोड की बिजली कटी रहेगी। एबी केबल लगाने के लिए सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रंभा अपार्टमेंट, झाजी वाटर पंप, राम जानकी मंदिर, अलीनगर, राधा कृष्णा कॉलोनी और सुबह 10 से शाम 4 बजे तक राजा मार्केट, रोड नंबर 15, पासवान टोला, रानीपुर मस्जिद की बिजली बाधित रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें