बिहार में मृत व्यक्ति के नाम पर दिया बिजली कनेक्शन, 1.42 लाख का बिल भी भेजा; जानें पूरा मामला
जिस उपभोक्ता की मृत्यु साल 2012 में हो गयी थी, उनके नाम पर 2018 में बिजली कनेक्शन देने की जानकारी देते हुए 142031 का बिल भेज दिया गया। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का यह चौंकाने वाला मामला है।
जिस उपभोक्ता की मृत्यु साल 2012 में हो गयी थी, उनके नाम पर 2018 में बिजली कनेक्शन देने की जानकारी देते हुए 142031 का बिल भेज दिया गया। मृतक विनय ठाकुर के परिवार वाले कुछ समझ पाते इस बीच उनके छोटे पुत्र रत्नेश के बिजली कनेक्शन बिल में बकाये राशि को जोड़ दिया गया। मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के दरियापुर कफेन गांव का है। इस संबंध में रत्नेश के बड़े भाई ब्रजेश कुमार ने अधीक्षण अभियंता को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। अधीक्षण अभियंता ने जांच के आदेश दिये हैं।
आवेदन में ब्रजेश ने बताया है कि उनके पिता की मृत्यु साल 2012 में एक जुलाई को हो गयी थी। इसके बाद सितंबर 2021 में बिजली विभाग की ओर से सूचना दी गयी कि आपके पिता के नाम पर एक बिजली कनेक्शन पूर्व से है। जानकारी के बाद ब्रजेश बिजली कनेक्शन से जुड़ी जानकारी लेने के लिए विभाग में पहुंचे।
अधिकारियों व कर्मियों से जानने का प्रयास किया कि किस पहचान पत्र के आधार पर बिजली कनेक्शन दिया गया। कई दिनों तक विभाग के चक्कर काटते रहे, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं मिली। इसके बाद ब्रजेश ने आरटीआई देकर बिजली विभाग से जानकारी मांगी।
ब्रजेश ने बताया कि इस साल मई में उन्हें 2018 के जुलाई से 2021 के मई तक का बिजली बिल दिया गया। इसमें 142031 की राशि अंकित थी। इसमें अधिकतर समय डिफेक्टिव मीटर पर ही बिजली बिल बना हुआ था। पुत्र ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि जब उनके पिता की मृत्यु 2012 में हो गयी तो फिर 2018 में उनके नाम पर कैसे कनेक्शन दिया गया।
उपभोक्ता के मरने की सूचना नहीं दी गयी थी। मामले की जानकारी मिली है। कार्यपालक अभियंता को जांच करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
-पंकज राजेश, विद्युत अधीक्षण अभियंता