Hindi Newsबिहार न्यूज़Electricity bill problem will be removed camps to start in half villages of Bihar from this month

बिजली बिल से जुड़ी समस्या होगी दूर, बिहार के आधे गांवों में इसी महीने से लगेंगे कैंप

कैंप में सभी विद्युत आपूर्ति शाखा एवं सभी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल को भी शामिल किया गया है। बिजली कंपनी के अनुसार यह प्रयास रहेगा कि कैंप स्थल पर ही प्राप्त शिकायतों का सुधार हो जाए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 7 Feb 2023 06:34 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के आधे गांवों में बिजली बिल सुधार के लिए इसी माह कैंप लगेंगे। बिजली कंपनी ने बिल की गड़बड़ियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पेसू को छोड़कर सभी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता (राजस्व) एवं राजस्व पदाधिकारी को कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 50 प्रतिशत गांवों में फरवरी में तो 50 प्रतिशत गांवों में मार्च में कैंप लगाए जाएंगे।

कैंप में सभी विद्युत आपूर्ति शाखा एवं सभी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल को भी शामिल किया गया है। बिजली कंपनी के निर्देश के अनुसार प्राप्त शिकायतों के संबंध में यह प्रयास रहेगा कि कैंप स्थल पर ही अधिक से अधिक सुधार कर दिया जाए। कैंप में अगर किसी बिजली बिल में सुधार किया जाना संभव नहीं होगा तो अधिकतम 7 दिनों में सुधार करने की हिदायत भी दी गई है। 

कनीय अभियंता, अवर प्रमंडल अपनी शाखा के तहत आने वाले गांवों में कैंप लगाएंगे। कैंप में बिजली बिल की वसूली भी होगी। बकाया बिलों का भुगतान भी प्राप्त किया जाएगा। इससे बिजली कंपनी के राजस्व संग्रह में भी वृद्धि होगी। सहायक विद्युत अभियंता एवं कनीय विद्युत अभियंता को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक गांव में अधिक से अधिक बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं से राजस्व की वसूली सुनिश्चित करेंगे। विद्युत कार्यपालक अभियंता अपने स्तर से कैंप की निगरानी करेंगे। बिजली कंपनी ने निर्देश दिया है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।

बिहार में 1.88 करोड़ बिजली उपभोक्ता 

राज्य में 1.88 करोड़ विद्युत उपभोक्ता हैं। बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायतें जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सीएम के समक्ष और समाधान यात्रा के दौरान भी सामने आयी हैं। बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को बिजली बिल में सुधार और राजस्व भुगतान को लेकर सहूलियत दिए जाने की दिशा में प्रयासरत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें