Hindi Newsबिहार न्यूज़electrical engineers will now hold janata darbar on every wednesday consumer complaints will be resolved immediately

अब हर बुधवार जनता दरबार लगाएंगे बिजली इंजीनियर, तुरंत होगा उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान

उपभोक्ताओं की शिकायतों का निबटारा करने के लिए बिजली इंजीनियर हर बुधवार को जनता दरबार लगाएंगे। विद्युत अंचल कार्यालयों में सुबह 11 से एक बजे तक यह जनता दरबार लगेगा, जहां उपभोक्ता अपनी शिकायतों का...

Sneha Baluni हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 25 Nov 2021 10:22 AM
share Share

उपभोक्ताओं की शिकायतों का निबटारा करने के लिए बिजली इंजीनियर हर बुधवार को जनता दरबार लगाएंगे। विद्युत अंचल कार्यालयों में सुबह 11 से एक बजे तक यह जनता दरबार लगेगा, जहां उपभोक्ता अपनी शिकायतों का त्वरित निबटारा कराएंगे। जनता दरबार लगाए जाने की जानकारी कंपनी की ओर से आम उपभोक्ताओं को दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें आकर अपनी शिकायतों का निबटारा करा सकें।

ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ने इस बाबत सभी इंजीनियरों को निर्देश दिया है। बुधवार को कंपनी के कार्यकलापों व राजस्व की समीक्षा के दौरान सीएमडी ने साफ कहा कि लोगों को मिल रही बिजली की तुलना में शहरी इलाके में कम से कम 90 प्रतिशत और अन्य प्रमंडलों में 85 फीसदी बिलिंग अनिवार्य रूप से हो।

मोतिहारी और गया में कम बिलिंग की जानकारी मिलने से नाराज सीएमडी ने दोनों अधीक्षण अभियंताओं पर नाराजगी जताई। दोनों इंजीनियरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और समुचित जवाब नहीं मिलने पर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीएमडी ने इंजीनियरों को कहा कि सभी अपने-अपने प्रमंडल में राजस्व से संबंधित कार्यों में 31 दिसंबर तक हर हाल में गुणात्मक सुधार कर लें।

इंजीनियरों के कामों का आकलन का एक आधार राजस्व भी होगा। बेहतर राजस्व अर्जित करने वाले इंजीनियरों को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि फिसड्डी रहने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि इंजीनियरों ने एक साल में कैसा प्रदर्शन किया और किस स्तर पर लापरवाही की गई।

कंपनी के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी संजीवन सिन्हा, महाप्रबंधक (राजस्व), सभी आपूर्ति अंचलो के विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता व राजस्व अधिकारी मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें