Hindi Newsबिहार न्यूज़EC strictness in Bihar with Lok Sabha elections announcement parties posters banners will be removed in 24 hours

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में EC की सख्ती, 24 घंटे में हटेंगे पार्टियों के पोस्टर-बैनर

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बिहार निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के तहत सभी पार्टियों के पोस्टर बैनर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 16 March 2024 07:05 PM
share Share

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। बिहार में निर्वाचन विभाग सख्त हो गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने अगले 24 घंटे के भीतर सभी सरकारी भवनों से विभिन्न दलों के पोस्टर, बैनर और प्रचार सामग्रियों को हटाने का आदेश दिया है। वहीं, अगले 48 घंटे में सार्वजनिक स्थलों और 72 घंटे में निजी भवनों से भी प्रचार सामग्री को हटा दिया जाएगा। बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान होगा। सभी चरणों के नतीजे 4 जून को जारी होंगे।

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही चुनाव आयोग ने आचार संहिता को लेकर सख्ती कर दी है। पटना स्थित निर्वाचन विभाग में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में एचआर श्रीनिवास ने चरणवार चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि झारखंड से सटे इलाकों में पहले चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले चरण में औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा में 19 अप्रैल को मतदान होगा। 

वहीं, दूसरे एवं तीसरे चरण में सीमांचल, पूर्वी बिहार में चुनाव कराए जाएंगे। उत्तर बिहार में छठे चरण और पटना समेत दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में सबसे आखिरी सातवें चरण में मतदान होगा।

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि राज्य के शहरी इलाकों में 11 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में 66 हजार 230 मतदान केंद्र होंगे। इनमें से अधिकतर पोलिंग बूथ एकल बिल्डिंग में ही हैं। 

वहीं, दिल्ली में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि इस बार वोटरों के लिए पोलिंग बूथ पर कई सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। हर बूथ पर पेयजल, टॉयलेट की सुविधा होगी। दिव्यांगों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएगी। छाया और लाइट की उचित व्यवस्था होगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें