Hindi Newsबिहार न्यूज़dream 11 ne badli bihar ke ek plumber mistry ki kismat 10 dino me banad crorepati

ड्रीम इलेवन ने बदली बिहार के मजदूर की किस्मत, दस दिनों में बना करोड़पति

ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ने बिहार के एक प्लंबर मिस्त्री की किस्मत बदलकर रख दी है। वह रातोंरात करोड़पति बन गया है। दरअसल, कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड क्षेत्र में रहने वाले प्लंबर मिस्त्री बबलू मंडल...

Sneha Baluni हिन्दुस्तान टीम, कटिहारWed, 13 Oct 2021 10:41 AM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ने बिहार के एक प्लंबर मिस्त्री की किस्मत बदलकर रख दी है। वह रातोंरात करोड़पति बन गया है। दरअसल, कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड क्षेत्र में रहने वाले प्लंबर मिस्त्री बबलू मंडल मोबाइल पर आईपीएल से जुड़ा ड्रीम इलेवन खेल खेला करते थे। इसी खेल ने उन्हें एक करोड़ रुपए का मालिक बना दिया है। बबलू के करोड़पति बनने से उनका परिवार बहुत खुश है। वहीं उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है।

केवाला पंचायत के हंसवर निवासी बबलू मंडल के मोबाइल पर जैसे ही एक करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया उनके घर की खुशी की लहर दौड़ गयी। बबलू बताते हैं कि उनके साले ने उनके मोबाइल पर ड्रीम इलेवन नाम का एप अपलोड किया था। साथ ही खेलने से संबंधित जानकारी दी थी। वे पिछले दस दिनों से ड्रीम इलेवन खेल रहे थे। दो दिन पहले ड्रीम इलेवन में विजयी होने की सूचना मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

उन्होंने बताया कि एक करोड़ की राशि से तीस लाख रुपये टैक्स काटकर उनके खाते में सत्तर लाख रुपये आए हैं। ड्रीम इलेवन टीम की ओर से उनके मोबाइल पर धन्यवाद का मैसेज आया है। बबलू ने बताया कि इस पैसे से वह सबसे पहले अपना घर बनायेंगे। इसके अलावा कुछ पैसे मंदिर में भी दान करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें