Hindi Newsबिहार न्यूज़Dont run apologize Why did BJP tell JDU party after Nitish as Paltimar

'भागो नहीं, माफी मांगो'; बीजेपी ने नीतीश के बाद जदयू को क्यों बताया पलटीमार?

भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जेडीयू का एक ट्विट ने बीजेपी को हमले का मौका दे दिया। जदयू की पोस्ट में अंबेडकर के साथ भारत के नक्शे की खंडित फोटो लगी थी। जिस पर बीजेपी ने माफी मांगने को कहा है।

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 14 April 2023 06:56 PM
share Share

बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को पटना में जेडीयू कार्यालय पर भव्य आयोजन हुआ। जिसमें सीएम नीतीश कुमार समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। वहीं जदयू के ट्विटर हैंडल से भी पोस्ट कर अंबेडकर को नमन किया गया था। जिसमें लिखा था कि समाज के हर पीड़ित और वंचित वर्ग के लिए न्याय और समानता की लंबी लड़ाई लड़ने वाले भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। इस पोस्ट में अंबेडकर के साथ भारत का खंडित नक्शा भी बैकग्राउंड में दिखा रहा था। जिसके बाद बिहार बीजेपी ने तुरंत मामले की गंभीरता को भांपते हुए जेडीयू पर तीखा हमला किया है। और नीतीश के साथ-साथ पूरी जेडीयू को पलटीमार करार दिया है। साथ ही माफी मांगने की मांग की है। 

खंडित नक्शे पर बीजेपी ने साधा निशाना
बिहार बीजेपी ने ट्विटर ने एक के बाद एक दो पोस्ट किए और लिखा कि- बाबासाहेब जी की जयंती पर ही@jduonline के जमूरों ने खंडित भारत दिखाकर संविधान को तार-तार किया है। अपने पीएफआई के आकाओं और नए नवेले दोस्तों को खुश करने के लिए आखिरकार इतना तो इन्हें करना ही पड़ेगा! लेकिन कान खोलकर सुन लो, जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा!

माफी मांगो, भागो नहीं- बीजेपी
हालांकि गलती सुधारते हुए जेडीयू के ट्विटर हैंडल से गलत तस्वीर हटाकर सही लगा दी गई। जिसके बाद बिहार बीजेपी ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि- अपने नेता की तरह  @Jduonline भी पलटी मारने में महारथी है। पहले चीन/पाकिस्तान/पीएफआई द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले भारत के खंडित नक्शे के साथ बाबा साहेब की तस्वीर डाल उनका अपमान किया। फिर चोरी पकड़े जाने पर डिलीट कर के भाग खड़े हुए  माफ़ी मांगो, भागो नहीं  

आपको बता दें सीएम नीतीश कुमार ने आज जदयू कार्यालय में अंबेडकर जंयती के कार्यक्रम में बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी को इतिहास ही मिटा देना चाहती है। बीजेपी के पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है। सिर्फ भाषणबाजी होती है। सिर्फ दो ही चेहरे छाए रहते हैं। इस दौरान नीतीश कुमार ने खुद को पीएम कैंडिडेट की रेस से अलग बताया। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें