Hindi Newsबिहार न्यूज़Dengue cases increasing rapidly CM Nitish Kumar high level meeting instructions to hospitals

बिहार में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, सीएम नीतीश ने की हाईलेवल मीटिंग; अस्पतालों को निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अस्पतालों में बेडों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध रहे और इसका ध्यान रखा जाए कि मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 5 Sep 2023 07:23 AM
share Share

बिहार में डेंगू बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में नीतीश सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेंगू के मद्देनजर अस्पतालों और ब्लड बैंकों को पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया है। सीएम नीतीश ने सोमवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में डेंगू को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से दो टूक कहा कि डेंगू पीड़ितों के इलाज और बीमारी की रोकथाम में कोई कोताही न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहे। अस्पतालों में सभी जरूरी चीजों का इंतजाम रखें। अस्पतालों में बेड, चिकित्सा और दवा की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। जिलों में भी पदाधिकारी इस पर नजर बनाए रखें ताकि कोई मामला सामने आने के बाद तुरंत इलाज की व्यवस्था की जा सके। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अस्पतालों में बेडों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध रहे और इसका ध्यान रखा जाए कि मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की असुविधा न हो। ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सभी जगहों पर डेंगू रोधी दवा का छिड़काव नियमित रूप से कराएं। डेंगू रोधी दवा के छिड़काव में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी जगह साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखें। लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। होर्डिंग, समाचार पत्रों एवं अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए सचेत करें। 

इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार व डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पादरी गोपाल सिंह और नगर आयुक्त अनिमेश पराशर भी मौजूद रहे।

इसके पहले स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला ने डेंगू के बढ़ते मामले और उसकी रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानकारी दी गई की एंटी लार्वा का छिड़काव नियमित रूप हो रहा है। 

भागलपुर में सबसे ज्यादा केस
बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि डेंगू को लेकर सभी ब्लड बैंकों को अलर्ट कर दिया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्लेटलेट्स की कमी नहीं हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। राज्य में अभी भागलपुर में सबसे अधिक 105 तो पटना में 91 डेंगू के मरीज हैं। हालांकि अब तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य में हो रही बारिश और शहरों में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है। घरों में या घरों के बाहर आसपास इलाके में जलजमाव न होने देने को कहा गया है। एसी, कूलर बंद होने पर पानी जमा नहीं रहने दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें