Hindi Newsबिहार न्यूज़Crime uncontrolled under Nitish Raj Banker shot dead in Muzaffarpur and businessman shot dead in Samastipur Bihar

नीतीश राज में यह क्या हो रहा ? मुजफ्फरपुर में बैंकर तो समस्तीपुर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर और पड़ोसी जिले समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने बैंककर्मी और कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी के गंगापुर अकलू चौक के पास कपड़ा दुकानदार की गोली मार दी।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, समस्तीपुर मुजफ्फरपुरSun, 8 Oct 2023 10:34 AM
share Share

बिहार में हत्या की वारदातों को लेकर नीतीश कुमार के शासन पर सवाल उठ रहे हैं। मुजफ्फरपुर और पड़ोसी जिले समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने बैंककर्मी और कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर अकलू चौक के पास कपड़ा दुकानदार की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी है। घटना शनिवार देर रात की बतायी गयी है। मृतक की पहचान हलई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर वार्ड दस कौवा चौक के राजेश कुमार महतो उर्फ मक्खन महतो के पुत्र दीपक कुमार (28) के रूप में की गयी है। मुजफ्फरपुर में मनियारी इलाके में बैंककर्मी को मार दिया गया।

बताया जाता है कि घटना के बाद स्थानीय लोगो ने जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिर परिजन उसे सदर अस्पताल में ले गये, वहां भी डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि दीपक घर से शनिवार को दिन में 11 बजे निकला था। वह गांव में ही चौक पर कपड़ा दुकान संचालित करता था। लेकिन दुकान नही चलने के कारण नयी जगह तलाश करने ताजपुर गया था।

बताया गया कि दुकान के लिए जगह देखने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन शनिवार की देर रात मुसरीघरारी थाना के गंगापुर के पास स्थित अकलू चौक पर हुए विवाद में बदमाशों ने दीपक को गोली मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 उधर मुजफ्फरपुर-महुआ सड़क पर मनियारी के रामपुरकाशी में अंवारा पुल के पास अपराधियों ने निजी बैंककर्मी राहुल कुमार(24) की गोली मारकर हत्या कर दी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। अपराधियों ने पीठ में गोली मारी है। भाई कुंदन कुमार ने किसी से कोई दुश्मनी नहीं होने की बात कही है। लोगों का कहना है कि बाइक सवार अपराधी पीछा कर रहे थे। राहुल भी तेजी से अपनी बाइक भगा रहा था। इस क्रम में अपराधियों ने पीछे से पीठ में गोली मार दी। राहुल मूल रूप से बरियारपुर बाजार का निवासी था औरा अतरदह में किराये पर रहता था। हर शनिवार को शाम में वह गांव लौट आता था। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है। कारणों की जांच की जा रही है। मोबाइल कॉल की जांच की जाएगी। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें