नीतीश राज में यह क्या हो रहा ? मुजफ्फरपुर में बैंकर तो समस्तीपुर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरपुर और पड़ोसी जिले समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने बैंककर्मी और कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी के गंगापुर अकलू चौक के पास कपड़ा दुकानदार की गोली मार दी।
बिहार में हत्या की वारदातों को लेकर नीतीश कुमार के शासन पर सवाल उठ रहे हैं। मुजफ्फरपुर और पड़ोसी जिले समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने बैंककर्मी और कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर अकलू चौक के पास कपड़ा दुकानदार की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी है। घटना शनिवार देर रात की बतायी गयी है। मृतक की पहचान हलई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर वार्ड दस कौवा चौक के राजेश कुमार महतो उर्फ मक्खन महतो के पुत्र दीपक कुमार (28) के रूप में की गयी है। मुजफ्फरपुर में मनियारी इलाके में बैंककर्मी को मार दिया गया।
बताया जाता है कि घटना के बाद स्थानीय लोगो ने जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिर परिजन उसे सदर अस्पताल में ले गये, वहां भी डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि दीपक घर से शनिवार को दिन में 11 बजे निकला था। वह गांव में ही चौक पर कपड़ा दुकान संचालित करता था। लेकिन दुकान नही चलने के कारण नयी जगह तलाश करने ताजपुर गया था।
इसे भी पढ़ें- क्षेत्रीय पार्टियां खत्म..., जेपी नड्डा के बयान पर चिराग पासवान ने दिया यह रिएक्शन; सीएम नीतीश कुमार को भी लपेटा
बताया गया कि दुकान के लिए जगह देखने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन शनिवार की देर रात मुसरीघरारी थाना के गंगापुर के पास स्थित अकलू चौक पर हुए विवाद में बदमाशों ने दीपक को गोली मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: कैसे बढ़े वोटिंग प्रतिशत? चुनाव आयोग ने रणनीति बनाई; चुनावी पाठशाला में पढ़ेंगे वोटर
उधर मुजफ्फरपुर-महुआ सड़क पर मनियारी के रामपुरकाशी में अंवारा पुल के पास अपराधियों ने निजी बैंककर्मी राहुल कुमार(24) की गोली मारकर हत्या कर दी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। अपराधियों ने पीठ में गोली मारी है। भाई कुंदन कुमार ने किसी से कोई दुश्मनी नहीं होने की बात कही है। लोगों का कहना है कि बाइक सवार अपराधी पीछा कर रहे थे। राहुल भी तेजी से अपनी बाइक भगा रहा था। इस क्रम में अपराधियों ने पीछे से पीठ में गोली मार दी। राहुल मूल रूप से बरियारपुर बाजार का निवासी था औरा अतरदह में किराये पर रहता था। हर शनिवार को शाम में वह गांव लौट आता था। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है। कारणों की जांच की जा रही है। मोबाइल कॉल की जांच की जाएगी। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।